Delhi DPS Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर से बम की धमकी दी गई है. द्वारका और नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी और संस्कृति स्कूल में बम की धमकी मिली है. इसके अलावा वसंत कुंज स्थित डीपीएस और साकेत के एमिटी में भी बम की धमकी दी गई है. वहीं द्वारका और अशोक बिहार स्थित प्रूडेंस स्कूल में भी धमकी दी गई. यह धमकी स्कूल को एक ईमेल के जरिए दी गई है. दिल्ली पुलिस स्कूल में तलाशी कर रही है. अब तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. फिलहाल बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है.
Delhi Police ने बताया कि कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब ततक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है. मेल में डेट लाइन की जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है. फिलहाल जांच की जा रही है. इस बीच द्वारका डीपीएस स्कूल को आज बंद कर दिया गया है. वहीं नोएडा डीपीएस नॉलेज पार्क भी बच्चों के लिए बंद किया गया है. इसके अलावा सचदेवा ग्लोबल स्कूल में स्थित प्रूडेंस कर दी गई है.
VIDEO | Delhi: Visuals from outside #DPS RK Puram. Multiple schools in Delhi and Noida, including DPS RK Puram, received a bomb threat earlier today. Police investigation is underway.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/JZvYoteiq8
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार सुबह मिले बम की धमकी वाले ईमेल को अफवाह घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया की एक अस्पताल कर्मी को पूर्वाह्न 10 बजे ईमेल मिली थी, जिसके बाद बम डिक्टेशन टीम’, बम निरोधक दस्ता, दिल्ली दमकल सेवा का एक दल और स्थानीय पुलिस तत्काल बच्चों के इस अस्पताल में पहुंची.
Delhi DPS Bomb Threat: धमकी को घोषित किया गया अफवाह
पुलिस के एक अधिकारी ने मामले को लेकर बताया कि अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी को अफवाह घोषित किया गया. पुलिस के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक ही समय पर कई संस्थानों और सरकारी निकायों को भेजना का प्रयास किया, हालांकि कुछ ईमेल आईडी गलत पाई गई हैं. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ट और अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और वह मामले की जांच कर रहे हैं. यह अज्ञात आरोपी की तरफ से की गई शरारती कृत्य प्रतीत होता है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल महीने में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों को ‘परमाणु बम’ की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो यात्रियों को गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने बताया कि घटना 5 अप्रैल की थी. दोनों की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी जिग्रेश मालानी और कश्यप कुमार लालानी के रूप में की गई थी.