आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के समुदाय आधारित जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर आज AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है.ओवैसी ने कहा कि अब देश में मुसलमानों के जनसंख्या कम हो रही है. ओवैसी ने कहा कि हाल ही में मोहन भागवत ने देश में रिलीजियस इन्बायलेंस की बात की थी.लेकिन भारत में सबसे ज्यादा TRF (total fertility rate) मुसलमानों का गिर रहा है.
औवैसी ने कह कि साल 2000-2019 तक 19 लाख हिंदु कन्याओं की भ्रूण हत्या हुई. मोहन भागवत मुस्लिम आबादी को लकर तो बोलते हैं, लेकिन कन्या भ्रूण हत्या(female foeticide) पर क्यों नहीं बोलते हैं
ओवैसी के बयान के बाद बीजेपी ने भी तल्ख टिप्पणी की है. बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि औवेसी बयान पुरुष बन गये हैं.वो विवाद खड़े करना चाहते हैं. कम जनसंख्या समाज के लिए बेहतर है.जितनी अधिक जनस्क्या होगी उतनी परेशानी बढ़ेगी, इश बात का ध्यान रखा जाना चाहिये.
वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने तंज करते हुए कहा कि अगर मुसलमानों की आबादी घट रही है तो ये अच्छी बात है. इसे और घटाएं ओर हम दो हमारे दो पर लेकर आयें
मुस्लिमों की जनसंख्या कम हो रही है। सबसे ज्यादा TFR (Total Fertility Rate) मुस्लिमों में गिर रहा है। 2000 से 2019 तक 90 लाख हिंदू बहनों की संतानें गायब हैं यानी फीमेल फेटिसाइड (कन्या भ्रूण हत्या) हुई। [1/2] https://t.co/vX7DTLRXMS
— AIMIM (@aimim_national) October 9, 2022