Wednesday, January 28, 2026

Bhojpuri Song Najuk kamaria : शिल्पी राज और मुन्ना दुबे नाजुक कमरिया के साथ मचा रहे हैं धमाल, वायरल हुआ मसालेदार गाना

Bhojpuri Song Najuk kamaria : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस सिंगर और सभी के दिलों पर राज करने वाली शिल्पी राज का नया गाना ‘नाजुक कमरिया’ रिलीज़ हो गया है. शिल्पी राज की आवाज के जादू का कोई जवाब नहीं है.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

इनके सभी गाने रिलीज़ होते है वायरल हो जाते हैं. इस क्रम में यह गाना भी रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर राज कर गया. इस गाने में उनके साथ मुन्ना दुबे ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में अनारा गुप्ता ने अपनी अदाओं से आग लगा दी है.

Bhojpuri Song Najuk kamaria को हमने शानदार तरीके से बनाया है- शिल्पी राज

शिल्पी राज ने गाने को लेकर कहा कि गाना रोमांचक है. इस गाने को हमने शानदार तरीके से बनाया है. यह गाना डेज़ी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. इस गाने को सेवेन वंडर्स मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह गाना मजेदार है और हर किसी को यह गाना पसंद आने वाला है. हमने इस गाने में बेहतर काम किया है. मैं आप सभी से अपील करूंगी कि गाने को आप अपना प्यार और आशीर्वाद दें.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

ये भी पढ़ें:Bhojpuri Song: सुपर स्टार राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह का नया गाना सावत के दीवाना का धमाका, रिलीज के साथ वायरल हुआ गाना

आपको बता दें कि गाने के गीतकार मुन्ना दुबे हैं. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे की ही. मीडिया निदेशक और प्रचार रंजन सिन्हा हैं. डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन हैं. डीओपी शकील और रमेश नाथन हैं.

Latest news

Related news