Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आवाज उठाती आई है .सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. अभिनेता के निधन को तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है. सुशांत की मौत आज भी लोगो के लिए रहस्य बनी हुई है. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति ने एक नया अभियान शुरू किया है.
श्वेता ने भाई के इंसाफ के लिए चलाया #Nyay4SSRJanAndolan
आपको बता दें कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत का न्याय मांगने के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. जून 2020 में सुशांत अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, उनकी बहन अक्सर CBI अधिकारियों से अभिनेता की मौत के मामले की जांच तेज करने की अपील करते हुए नज़र आती रहती हैं. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘न्याय फॉर एसएसआर जान आंदोलन’ चलाया है.
View this post on Instagram
इस अभियान से जुड़ने वाले लोग के लिए श्वेता ने सभी से अपने कलाई या माथे पर एक लाल कपडा बांधने, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और एजेंसियों से दिवगंत अभिनेता को न्याय देने का अनुरोध करने का आग्रह किया है. अपने पोस्ट के कैप्शन में श्वेता ने CBI से जांच तेज करने और सच्चाई को बाहर लाने का आग्रह किया है. श्वेता ने आगे लिखा कि इस पल को कैद करें और #Nyay4SSRJanAndolan का उपयोग करके इसे शेयर करें.
श्वेता ने PM मोदी से मदद की गुहार
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मार्च में भी श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने भाई की मौत के संबंध में CBI जांच की मांग की थी. अपने बयान में श्वेता ने शेयर किया कि उनके भाई का निधन हुए 45 महीने हो गए हैं लेकिन उनके पास अभी भी जांच एजेंसी से कोई अपडेट नहीं है. सुशांत के फैंस जानना चाहते हैं कि 14 जून को आखिर मेरे भाई के साथ क्या हुआ था.
45 months since my brother Sushant Singh Rajput's passing, and we still seek answers. PM Modi ji, kindly help us know the progress of the CBI investigation. Justice for Sushant is our plea. @narendramodi #JUSTICEFORSSRPENDING pic.twitter.com/YCyQs6kcdQ
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) March 14, 2024