Thursday, February 6, 2025

Lok Sabha Election 2024: आप बेरोजगारी और किसानो के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करते-मीसा भारती, जेपी नड्डा ने बताया था इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारी

बिहार में आरजेडी रोजगार और विकास के मुद्दे से एकदम हटने को तैयार नहीं है. Lok Sabha Election 2024 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के बड़े-बड़े नेता बिहार में लालू परिवार को भ्रष्टाचारी और गुंडा बता रहे है लेकिन तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भरती जवाब में सिर्फ एक सवाल पूछ रही है कि बेरोजगारी और किसानों पर चर्चा करें, मुद्दे न भटकाए.

INDI गठबंधन परिवार वाली पार्टियों का जमावड़ा है-जेपी नड्डा

बुधवार को मधुबनी में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राजनगर में एक जनसभा में कहा, “INDI गठबंधन परिवार वाली पार्टियों का जमावड़ा है और भ्रष्टाचारी पार्टियों का जमावड़ा है. ये हर तरीके से भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं. आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी, चिदंबरम, संजय सिंह, लालू यादव, इनके परिवार के लोग, TMC के नेता, DMK के नेता ये सब लोग बेल पर हैं. सबने भ्रष्टाचार किया है.”

आप(जे.पी. नड्डा) बेरोजगारी और किसानो के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करते-मीसा भारती

वहीं जेपी नड्डा के आरोपों पर आरजेडी नेता और मीसा भारती ने कहा, “… आप(जे.पी. नड्डा) बेरोजगारी और किसानो के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करते. बिहार में आपने 10 साल में कहां-कहां फैक्ट्री लगाई उसकी चर्चा क्यों नहीं करते? आप लोग 2014 और 2019 में भाषण देते थे कि जो बंद पड़ी चीनी मिल है उसी की चीनी से चाय पिएंगे तो उसकी चर्चा आप लोग क्यों नहीं करते हैं? इधर-उधर की बात कर लोगों को मुद्दों से भटकाने की कोशिश ना करें…”


देश को 10 साल में बदलने का दावा करने वाली पार्टी बीजेपी बिहार में विकास को छोड़ 17 साल पहले के गुंडा राज को याद दिला वोट मांग रही है. सीएम नीतीश कुमार जो 17 सालों से बिहार की कमान अपने हाथों में लिए हुए है वो Lok Sabha Election 2024 के प्रचार में सडक, बिजली पानी नहीं लालू के गुंडा राज को याद कर जनता से वोट करने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का प्रचार हुआ पूरा, शुक्रवार को 5 सीटो पर होगा मतदान, पूर्णिया और किशनगंज में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news