Mahindra XUV3XO अगर आप अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. कंपनी महिंद्रा अपनी एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. अपकमिंग महिंद्रा XUV300 का नया नाम Mahindra XUV3XO है जिसे कंपनी 29 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में इस सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा देखी गई है. इस सेगमेंट में टाटा पंच, नेक्सन और मारुती ब्रेजा जैसी एसयूवी है. टाटा (TATA) पंच ने तो बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल की थी. हम आपको आने वाली महिंद्रा XUV3X0 के फीचर्स को बताने जा रहे हैं.
Mahindra XUV3XO इतना बदल जाएगा डिजाइन
अपकमिंग महिंद्रा XUV3X0 (Mahindra XUV3X0) का फ्रंट और रियर फेसिया पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा. इसके अलावा, एसयूवी के ग्रिल और हेडलैंप में भी बदलाव देखने को मिलेगा. जबकि SUV का अलॉय व्हील भी नई डिजाइन में देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Bajaj Pulsar NS400 अगले महीने होने जा रही है लॉन्च, होंगे शानदार फीचर्स, जाने कितनी होगी कीमत
पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी एसयूवी
अपकमिंग महिंद्रा XUV3X0 (Mahindra XUV3X0) की सबसे खास बात यह रहने वाली है कि इसे अपने सेगमेंट का पहला लार्जेस्ट पैनोरमिक सनरूफ मिलने जा रहा है. इसके अलावा, एसयूवी में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा भी मिलने वाला है.
ऐसा हो सकता है Mahindra XUV3X0 कार का पावरट्रेन
अगर हम बात करें पावरट्रेन की तो अपकमिंग महिंद्रा XUV3X0 में मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. जबकि कार के इंजन को ६ स्पीड मैन्युअल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. बटन दें कि भारतीय मार्केट में अपकमिंग एसयूवी का मुकाबला मारुती सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किया सॉनेट जैसी एसयूवी से होगा.