Muzaffarpur Train Blast: मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म 5 पर खड़ी बलसाड़ एक्सप्रेस में लगी आग को बुझाने के दौरान हुए ब्लास्ट में आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए. आरपीएफ के कॉन्स्टेबल की पहचान विनोद कुमार के रूप में की गई है. विनोद कुमार की ड्यूटी प्लेटफॉर्म 5 पर लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के वरीय पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची. विनोद यादव के शव को कब्जे में लेकर जीआरपी की टीम जांच में जुट गई हैं.
आग बुझाने की कोशिश में हुआ ब्लास्ट
फिलहाल ट्रैन में लगे अग्रिशमन यंत्र की जांच की जा रही हैं. इसे लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर लोगो के बीच भगदड़ मच गई है. रेल अधिकारियों से लेकर कर्मिचारियों में हड़कंप मच गया है. हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव आरा के रहने वाले थे. पिछले 6 महीने से मुजफ्फरपुर आरपीएफ की पोस्ट पर तैनात थे.
सुबह 6:15 पर वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आई, यात्री उतर चुके थे. ट्रैन खाली थी. इसी दौरान करीब सात बजे स्लीपर के एस 8 बोगी से धुंआ निकल रहा था. जिसपर हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार यादव की नज़र पड़ी. वही आनन फानन में अग्रिशमन यंत्र लेकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. इसकी जानकरी कंट्रोल और आरपीएफ पुलिस को भी दी गई थी. पहला अग्रिशमन यंत्र खत्म हो गया और आग पर लगभग काबू पा लिया गया था.
जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लिया
आग को पूरी तरह बुझाने के लिए दूसरा अग्रिशमन यंत्र चालू ही किया था की अचानक से उसमे ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से विनोद कुमार गंभीर रूप से झुलस गए और जल्द से जल्द उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की क़ानूनी प्रक्रिया में जुट गई है.