Friday, October 24, 2025

Gold Price : जल्द ही 1 लाख रुपए तक जा सकती है सोने की कीमत, चांदी में भी आ सकती है उछाल 

- Advertisement -

नई दिल्ली। Gold Price सोने की कीमतें आसमां छू रही हैं। अगर कीमतें ऐसी ही बढ़ती गईं तो बहुत जल्द सोने की कीमत 1 लाख रुपए तक जा सकती है। ईरान-इजरायल में तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अपने नए ऑल टाइम हाई पर है। भारतीय सर्राफा मार्केट में बहुत जल्द एक लाख रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है। 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 73750 रुपये (दिल्ली सर्राफा बाजार) पर पहुंच गया है। कई एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि हालात इसी तरह के बने रहे तो वह दिन दूर नहीं जब गोल्ड की कीमत 1 लाख रुपये पार कर जाएगी।

Gold Price – पूरी दुनिया में मंदी के आसार दिख रहे हैं

भारत व कुछ अन्य विकासशील देशों को छोड़ दें तो बाकियों की स्थिति कमोबेश यही है। गोल्ड मंदी में सपोर्ट का काम करता है, इसलिए इसके दाम भी ऊपर जा रहे हैं। अमेरिका का केंद्रीय बैंक अगर रेट कट करता है, जिसकी उसने घोषणा की है, तो डॉलर में निवेश घटेगा और लोग कमोडिटी की ओर जाएंगे. गोल्ड कमोडिटी का किंग है। इसी प्रकार चांदी की कीमत 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। अब इसके 1-1.25 लाख रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सिल्वर में तेजी का अनुमान लगाने वाले बुल्स के पास अपनी दलील है।

भारत व कुछ अन्य विकासशील देशों को छोड़ दें तो बाकियों की स्थिति कमोबेश यही है। गोल्ड मंदी में सपोर्ट का काम करता है, इसलिए इसके दाम भी ऊपर जा रहे हैं। अमेरिका का केंद्रीय बैंक अगर रेट कट करता है, जिसकी उसने घोषणा की है, तो डॉलर में निवेश घटेगा और लोग कमोडिटी की ओर जाएंगे. गोल्ड कमोडिटी का किंग है। इसी प्रकार चांदी की कीमत 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। अब इसके 1-1.25 लाख रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सिल्वर में तेजी का अनुमान लगाने वाले बुल्स के पास अपनी दलील है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news