Wednesday, January 21, 2026

Wooden Furniture Cleaning Tips : लकड़ी का फर्नीचर गंदा हो गया है तो ये टिप्स अपनाएं, चमकने लगेगा फर्निचर

Wooden Furniture Cleaning Tips :  क्या आपका लकड़ी का फर्नीचर गंदा और पुराना लगने लगा है अगर हां, तो परेशान न हों! हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जो आपके फर्नीचर को तुरंत चमकदार बना देंगे। इन टिप्स को अपनाकर आप न केवल फर्नीचर की सफाई कर सकेंगे बल्कि उसे नया जैसा भी बना सकेंगे। चाहे वो धूल हो, दाग हो या फिर स्क्रैचेस इन तरीको से आप तुरंत साफ कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपके लकड़ी के फर्नीचर को फिर से नया बना देंगे.

Wooden Furniture Cleaning Tips : सिरका और तेल का मिश्रण
एक छोटी कटोरी में आधा कप सिरका और आधा कप जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को एक साफ कपड़े पर लगाकर अपने फर्नीचर पर रगड़ें। यह सिरका और जैतून का तेल का मिश्रण फर्नीचर की धूल और गंदगी साफ करेगा और साथ ही लकड़ी को नमी भी देता है . जिससे वह नया जैसा दिखेगा।

बेकिंग सोडा का पेस्ट
अगर आपके फर्नीचर पर कोई जिद्दी दाग है, तो एक सरल उपाय आजमाएं. थोड़ा बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और कुछ समय बाद एक साफ कपड़े से उसे पोंछ दें. यह तरीका दाग को हटाने में मदद करेगा और आपका फर्नीचर फिर से नया जैसा दिखने लगेगा।

नींबू का रस
नींबू के रस में एक कपड़ा भिगोकर उससे अपने फर्नीचर को पोंछें. यह नेचुरल तरीका गंदगी को आसानी से साफ करता है और लकड़ी की चमक को वापस लाता है. इससे आपका फर्नीचर साफ भी होगा और उसकी खूबसूरती भी बढ़ेगी.

मोम का इस्तेमाल
फर्नीचर पर मोम लगाने से उसकी सुरक्षा होती है और चमक भी बढ़ती है. बस थोड़ा सा मोम एक साफ कपड़े पर लगाएं और फर्नीचर पर अच्छे से रगड़ें. इससे आपका फर्नीचर नया जैसा चमकने लगेगा और उसकी सुरक्षा भी होगी, जिससे वह लंबे समय तक अच्छा दिखता रहेगा।

Latest news

Related news