Friday, November 8, 2024

Ramnavmi Suryatilak :अय़ोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला का हुआ सूर्याभिषेक,सूर्यकिरण ने किया रामलला का तिलक,दिखा अद्भुत नजारा

अयोध्या : Ramnavmi Suryatilak :  आज देश भर मे रामनवनी का उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में आज एक अलग ही छटा बिखरी हुई है. लाखों की संख्या में भक्त श्रीराम के मंदिर में दर्शन के लिए सुबह साढे 3 बजे से कतारों में लगे हुए हैं. आज श्री राम के जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर में वो विशेष प्रयोजन हुआ जिसका लोंगों को इंतजार था. श्रीराम के ललाट पर स्वयं भगवान सूर्य देव ने सूर्यतिलक किया. इस विहंगम दृश्य को सारे देश ने देखा. अयोध्या के मंदिर में भव्य दिव्य छटा दिखाई दी. भक्त उत्साह से आह्लादित हैं.

Ramnavmi Suryatilak  का कार्यक्रम 12 बजकर 16 मिनट पर शुरु हुआ

सूर्य तिलक का कार्यक्रम दोपहर 12.16 मिनट पर शुरु हुआ , जोअगले चार मिनट तक चला.श्री राम के नवनिर्मित अयोध्या मंदिर में आज खास प्रसारण हुआ, जिसे दूरदर्शन पर लाइव टेलिकास्ट किया गया.  आज रामवनमी के विशेष अवसर पर अयोध्या के मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सुबह 3.30 बजे से मंदिर के पट खुले हैं और रात 11 बजे तक भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. दिन में एक बार भोग प्रसाद के लिए केवल 5 मिनट के लिए गर्भगृह के कपाट बंद होंगे फिर उसे भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा.  मंदिर प्रशासन ने आज सभी भक्तों के लिए एक ही  व्यवस्था रखी है. आज कोई वीआईपी दर्शन नहीं होंगे.  मंदिर प्रशासन ने सभी वीआईपी/ वीवीआईपी से आग्रह किया है कि अगर उन्हें आना है तो 19 तारीख के बाद आये.

पूरी अय़ोध्या में लगाये गये हैं एलइडी स्क्रीन 

आज राम मंदिर में  होने वाले उत्सव के सीधे प्रसारण के लिए पूरी अयोध्या को सजा कर तैयार किया गया है. लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या में मौजूद है. कोई भी भक्त दर्शन से चूक ना जाये, इसके लिए मंदिर स्ट्रट ने खास व्यवसथा की है. पूरे शहर में जगह जगह एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. ताकि जो जहां है वहीं से दर्शन कर सके. मंदिर में हो रहे हर कार्यकलाप का सीधा प्रसारण हो रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news