BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी के इस घोषणा पत्र में जनता के लिए 14 गारंटी के बारे में बताया गया है. भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद विपक्ष इसे बकवास करार दे रहें हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में किसी के लिए कुछ नहीं है. मैनिफेस्टो में सिर्फ इधर उधर की बातें लिखी हुई हैं.
हमारा मानना है BJP Manifesto में बिहार के लिए कुछ नहीं है- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमे युवाओं का कोई जिक्र नहीं किया गया है. देस में 60 फीसदी युवा हैं लेकिन उनके लिए घोषणा पत्र में कुछ नहीं है. देश में 80 फीसद किसान हैं और किसानो के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है. कितने लोगो को नौकरी देंगी, इसकी चर्चा भी नहीं हुई है. बिहार के साथ साथ जितने भी गरीब देश हैं, उनको आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है. सिर्फ इधर उधर की बातें की गई हैं. हमारा मानना है घोषणा पत्र में बिहार के लिए कुछ नहीं हैं. आगे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी में बिहार के लिए कुछ नहीं है. न ही स्पेशल पैकेज का जिक्र किया गया और ना ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही. बिहार की तेह और भी कई गरीब प्रदेश हैं बीजेपी उन्हें कैसे आगे बढ़ाएगी.
बीजेपी के लिए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने पिछले दस सालों में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन क्या किया यह सबको पता है. पांच साल तक मुफ्त राशन देने के बीजेपी की घोषणा पर तेजस्वी ने कहा कि फ़ूड सिक्योरिटी बिल देश में कांग्रेस लेकर आई थी. यह अलग से क्या कर रहे हैं? केवल स्कीम का नाम बदल देना है और बिहार जैसे राज्यों पर भार डाल देना है.