पूर्णिया : पूर्णिया में निर्दलाय चुनव लड़ रहे पप्पू यादव Pappu Yadav पर केस केस दर्ज हो गया है. पप्पू यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन और अधिकारी को धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है. पप्पू यादव के खिलाफ शहर के खजांची हाट थाने में मामला दर्ज कराया गया है. खजांची हाट थाना के इंचार्ज कौशलेंद्र कुमार के मुताबिक अधिकारियों ने पप्पू यादव पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगया है . ये वो अधिकारी है जो गुरुवार रात पप्पू यादव के चुनाव कार्यालय पर पहुंचे थे और पप्पू यादव की प्रचार गाड़ी जब्त की थी.
Pappu Yadav पर अधिकारी को धमकाने का आरोप
पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी संजीव शर्मा ने पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के मुताबिक पप्पू यादव के चुनाव प्रचार में शामिल एक प्रचार गाड़ी को जब जांच और कुछ कागजात के लिए रोका गया तो गाड़ी का ड्राईवर बिना रुके गाड़ी लेकर सीधा पप्पू यादव यादव के चुनाव कार्यालय पहुंच गया और प्रचार गाड़ी वहीं खड़ी कर दी. जब छानबीन के लिए पुलिस और अधिकारी पप्पू यादव के चुनाव कार्यालय पर पहुंचे तो पप्पू यादव ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
पप्पू यादव यादव ने जदयू पर परेशान करने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस को पूर्णिया सीट ना मिलने पर पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पप्पू यादव ने सत्तारुढ़ जदयू पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. पप्पू यादव का कहना है कि नीतीश कुमार के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है.
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने पिछले ही महीने अपनी पार्टी जन अधिकार का विलय कांग्रेस में इस उम्मीद से किया था कि उन्हें कांग्रेस के बैनर तले पूर्णिया से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा लेकिन इसबीच गठबंधन में मजबूत लालू प्रसाद यादव ने पूर्णिया सीट पर अपना दावा ठोक दिया और सीटों के बंटबारे में पूर्णिया सीट राजद के कोटे में चली गई. ऐसे में पप्पू यादव ने कांग्रेस से अलग निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पप्पू यादव के लिए पूर्णिया सीट आसान नहीं होन वाली है. जेडीयू ने यहां से संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है , वहीं राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है. पूर्णिया में अब चुनाव त्रिकोणीय और काफी दिलचस्प हो गया है.
ये भी पढ़े: – Pappu Yadav के कार्यालय पहुंची पुलिस की टीम,थाने ले गई पार्टी की प्रचारगाड़ी.पप्पू यादव ने कहा मेरी जान को खतरा