रायपुर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब महज एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है. 19 अप्रैल को पहल चरण के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. आज का दिन छत्तीसगढ़ में काफी गर्म रहने वाला है. एक तरफ जहां बीजेपी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा और वालोद में जनसभा करेंगे, वहीं बस्तर में राहुल गांधी भी जनसभा के लिए पहुंच रहे हैं.एक दिन बाद शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह खैरागढ़ में रैली करने के लिए आने वाले हैं.
Rajnath Singh दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे जगदलपुर एयरपोर्ट
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. राजनाथ सिंह सुबह 10.30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी देवी एयरपोर्ट पहुचेंगे. दोपहर 11.15 पर दंतेवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए वीरपुर रोड गीदम , दंतेवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. दंतेवाड़ा से निकल कर राजनाथ सिंह बालोद में बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए सरयू अग्रवाल स्टेडियम बालोद में जनसभा को संबोधित करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शाम 4.50 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
बस्तर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बस्तर सभा से पहले प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट जगदल पुर पहुंच गये है. ज राहुल गांधी बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रस के कई वरिष्ठ नेताओं का दौरा प्रस्तावित है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, प्रियंका गांधी भी छत्तीसघड़ प्रचार के लिए आने वाले हैं.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे का जंजगीर और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का राजनंद गांव में दौरा प्रस्तावित है. हालांकि अभी इन नेताओं का कार्यक्रम राज्य कांग्रेस कार्यालय मे पहुंचा नहीं है.
शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह खैरागढ़ में जनसभा करेंगे.
ये भी पढ़े :-