Saturday, November 23, 2024

Pappu Yadav के कार्यालय पहुंची पुलिस की टीम,थाने ले गई पार्टी की प्रचारगाड़ी.पप्पू यादव ने कहा मेरी जान को खतरा

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव में पूर्णिया का पारा एकदम गर्मा गया है. पूर्णिया सीट पर तमाम जद्दोजहद के बाद पप्पू यादव Pappu Yadav निर्दलीय मैदान में हैं . पप्पू यादव पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, और खुद को पूर्णिया का बेटा बता कर वोट देने की अपील कर रहे हैं.इस बीच पप्पू यादव ने बिहार की सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें नीतीश सरकार पर दवाब बनाने के लिए उनके कार्यालय पर छापेमारी करने का आरोप लगाया है.

Pappu Yadav ने एक्स पर पोस्ट लिखा 

“कितना नीचे गिरेगी सरकार, पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है. छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया”

इस पोस्ट के साथ पप्पू यादव ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें बड़ी संख्या मे पुलिस बल के लोग दिखाई दे रहे हैं और जाते हुए एक प्रचार गाड़ी अपने साथ ले गये. वीडियो में लोग होश में आओ के नारे लगाते भी सुनाई दे रहे हैं.

 

पप्पू यादव के चुनाव कार्यालय पहुंची थी पुलिस

जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक टीम ने पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन के कार्यालय पर छापेमारी की . पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही पप्पू यदाव तुरंत अपने कार्लायल पहुंचे. पप्पू यादव के मुताबिक उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा कि वो किसके आदेश पर उनके कार्यालय पर छापेमारी के लिए आये हैं. पप्पू यादव ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि वो अपनी प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे, इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पर पहुंची और उनकी प्रचार गाड़ी को उठाकर ले गई.

मेरी जान को खतरा है- पप्पू यदव

मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मेरी जान को खतरा है. जिस दिन मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की , मेरी Y केटेगरी की सुरक्षा हटा ली गई.   वहीं इस मामले पर पूर्णिया सदर के एसडीपीओ पुष्कर कुमार के मुताबिक प्रचार के लिए बिना इजाजत लिए गाड़ी सजाई जा रही थी , इसकी जांच की जा रही है. हलांकि पुष्कर कुमार ने किसी भी तरह की छापेमारी से इंकार किया है.

ये भी पढ़े:- Misa Bharti : Loksabha 2024 के लिए बिहार घमासान-किसी ने पीएम को जेल पहुंचाने की बात की किसी ने दिलाई चपरासी क्वाटर की याद ….

पूर्णिया में त्रिकोणीय हो गया है चुनाव

बिहार की पूर्णिया सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. पप्पू यादव को कांग्रेस से  मैदान में उतरने का मौका नही मिला तो निर्दलीय ही मैदान में उतर गये हैं , वहीं राजद से दंबाग नेता बीमा भारती  और जेडीयू से संतोश कुशवाहा मैदान में है. तीनों दबंग नेता है.यही कारण है कि इस समय पूर्णिया का सियासी पारा एकदम गर्म हो गया है औऱ सियासी पार्टियां साम दाम दंड भेद सभी का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news