तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गृहमंत्री शाह ने सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों को सुनियोजित आतंकवाद विरोधी अभियानों के माध्यम से अपने प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया है. गृहमंत्री ने सुरक्षा बलों से कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी प्रयास करने की जरुरत हो किया जाना चाहिये. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोग सुरक्षा बलों की मदद से यहां चल रहे आतंकवाद को का सफाया करेंगे और आतंकवाद को हरा देंगे.
गृहमंत्री के साथ बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल सहित सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और विकास कार्यों पर चर्चा हुई. अमरनाथ यात्रा के बाद पहली बार गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.