Thursday, March 13, 2025

IPL 2024: मुंबई इंडियंस फैंस को बड़ा झटका, हार्दिक से तंग आकर 14 साल बाद मुंबई इंडियंस से अलग होंगे रोहित शर्मा?

IPL 2024: मुंबई इंडियस कप्तानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की कमान संभाल रहे हार्दिक पांडेय की कप्तानी से खुश नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित IPL के मौजूदा सीजन के बाद मुंबई फ्रेंचाइजी को छोड़ सकते हैं. आपको बता दें कि रोहित अपनी कप्तानी से मुंबई को पांच बार IPL का खिताब दिला चुके हैं और इस फ्रेंचाइजी के साथ 2011 से जुड़े हुए हैं.

खराब कप्तानी की वजह से हार्दिक हुए ट्रोल

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांडेय को सौंपी गई थी, तब हार्दिक और रोहित के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. अब एक खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा सीजन के खत्म होने के बाद MI फ्रैंचाइज़ी को अलविदा कह सकते हैं. वहीं, अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई घरेलू मैदान वानखेड़े में भी दर्शकों ने हार्दिक पांडेय को खूब ट्रोल किया था. हार्दिक को खासतौर पर उनकी खराब कप्तानी की वजह से आड़े हाथों लिया था क्योंकि अभी तक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडिंयस ने तीन मैच हारे हैं.

हार्दिक की कप्तानी से नाराज़ हैं रोहित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक की कप्तानी से रोहित नाराज़ हैं और इसे लेकर दोनों की अनबन भी हुई थी. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को अपने पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम अबतक खाता भी नहीं खोल सकीं और स्कोर के मामले में सबसे नीचे यानी की 10वें स्थान पर है.

IPL 2024: रोहित शर्मा दोबारा बन सकतें हैं कप्तान

ये दोनों खिलाड़ी यानी की हार्दिक और रोहित टीम के सीनियर मेंबर्स हैं, लेकिन मैदान के अंदर कई फैसलों को लेकर दोनों खिलाड़ियों की एकमत नहीं थी. जिसका सीधा असर टीम पर पड़ रहा हैं. वहीं अब रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इस बड़े फैसले से पूर्व हार्दिक पांडेय को दो और मौके दिए जा चुके हैं. यह पहला बार नहीं है जो इस तरह की अफवाहे सामने आ रही हैं, इसलिए रोहित को दोबारा कप्तानी मिलने की संभावनाएं कम नज़र आती हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news