Thursday, December 26, 2024

Taapsee Pannu Wedding: लाल जोड़े में डांस करती हुई स्टेज पर पहुंची एक्ट्रेस, तापसी पन्नू का वेडिंग वीडियो हुआ वायरल

Taapsee Pannu Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने पार्टनर और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी कर ली है. पिछले काफी समय से दोनों की शादी को लेकर खबर आ रही थी लेकिन किसी ने भी इस पर ऑफिसियल बात नहीं की थी. शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस वीडियो में तापसी दुल्हन के कपड़ो में नज़र आ रही हैं. दुल्हन की एंट्री जगजीत सिंह और चित्र सिंह के गाने ‘कोठे ते आ माहिया’ पर करते हुए होती है. मैथियास स्टेज पर तापसी का इंतज़ार करते हैं और जैसे ही तापसी उनके पास आती हैं. वो उनका हाथ लेकर तापसी को ऊपर चढ़ाते हैं.

 

लाल जोड़े में नज़र आई तापसी पन्नू

तापसी का पटियाला सूट लाल चूड़ा, काला चश्मा, बालों में परांदा और कलीरे उनका लुक जबरदस्त लग रहा है. वहीं मैथियास ने भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए मैचिंग पजामा के साथ गुलाबी रंग की शेरवानी पहनी है, उन्होंने इसे दोशाला के साथ पहना है और कलगी से सजी पगड़ी भी कमाल की लग रही है. स्टेज पर जाकर दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते है और फिर डांस करते हैं. दोनों ने पंजाबी रीती-रिवाजो से शादी की है.

ये भी पढ़ें: कौन है शाहरुख खान की बहू? Aryan Khan इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

कौन है मैथियास बो

आपको बता दें कि मैथियास की उम्र 34 साल है और वो डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं. वह दो बार यूरोपियन चैंपियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं. साल 2000 में मैथियास ने बैडमिंटन से सन्यास ले लिया था. अगर बात करें तापसी पन्नू की तो आखरी फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ नज़र आई थीं. इसके बाद उन्हें ‘जुड़वाँ 2’, ‘बदला’ ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में देखा गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news