Jagriti- The Awakening: अक्सर हमारी बॉलीवुड फिल्मों में यही देखने को मिलता है के क्राइम हो जाने के बाद ही पुलिस प्रशासन सख्त होती है और यही हाल पीड़ित के साथ भी होता है. लेकिन फिल्म जागृति- द अवेकनिंग एक ऐसी कहानी है जो एक निडर, साहसी लड़की के उस संघर्ष की कहानी है जो क्राइम होने की भनक मिलते ही, सत्ता में बैठे कुछ नेताओं, पॉवरफुल लोगो के साथ पुलिस और अपराधियों के खिलाफ एक ऐसी लड़ाई जिसमे जीत इस लड़की की होती है.

इस साल की आखिरी में रिलीज़ होने वाली फिल्म जागृति- द अवेकनिंग के मेकर कंपनी परिवार फिल्म्स लिमिटेड और ग्रीन आई प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है, फिल्म के डायरेक्टर हरीश कुमार और फिल्म के मैन लीड का किरदार निभा रही एक्टर रजनीश दुग्गल, आस्कर में एंट्री पाने वाली फिल्म न्यूटन में मुख्य किरदार निभाने वाली अंजलि पाटिल ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आई. फिल्म की शूटिंग स्टार्ट टू फिनिश लखनऊ, गोमती नगरी की अलग अलग लोकेशन पर होगी.
महिला कभी हार ना मानने वाली शक्ति होने का संदेश देती है फिल्म की कहानी
फिल्म के डायरेक्टर हरीश कुमार और लेखक पुष्कर तिवारी ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा हमारी फिल्म नारी के अबला नहीं सबला और कभी हार ना मानने वाली शक्ति होने का संदेश देती है. ऐसा हमे प्रदेश के मुखयमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की कार्यप्रणाली और प्रदेश में महिलाओं के अंदर आत्मविश्वाश बढ़ाने के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था का ऐसा सिस्टम तैयार किया कि कुछ साल पहले तक प्रदेश की महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थी लेकिन आज की महिलाएं रात में ड्यूटी कर बेखौफ अकेले घर आती हैं. आदित्यनाथ योगी जी के इन्ही कोशिशों की वजह से आज महिला सुरक्षित हैं.
पुलिस और न्याय व्यवस्था के प्रति निगेटिव नहीं पॉजिटिव दिखाएगी ये फिल्म
तिवारी ने बताया की फिल्म में नायिका मिडिल क्लास फैमिली की है जो स्टडी में हमेशा टॉप करती है और अपनी काबिलियत की वजह से एक कंपनी ने प्रोजेक्ट मैनेजर जा पद हासिल कर लेती है. फिल्म की नायिका को जब कंपनी का बॉस एक 50 करोड़ वाले प्रोजेक्ट के लिए दवाब डालता है तो नायिका अपना चंडी रूप दिखा देती है. हमारी फिल्म महिलाओं को एक ऐसा संदेश देगी जो पुलिस और न्याय व्यवस्था के प्रति निगेटिव नहीं पॉजिटिव सोच का संदेश देगी, फिल्म में वकील का किरदार निभाने वाले का मकसद पीड़ित को न्याय दिलाना है.
ये भी पढ़ें: Baster Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान, एनकाउंटर में 9 नक्सली ढ़ेर
फिल्म के नायक रजनीश दुग्गल ने कहा मुझे जब फिल्म की कहानी का पता लगा और इसमें जो मेरा किरदार है उसे देखकर मेने बिना कुछ सोचे फिल्म साइन कर दी. मुझे गर्व है कि मैं एक बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं. अंजलि पाटिल ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब हमारी फिल्मों ने महिलाओं को केंद्र में रखकर किरदार लिखे जा रहे हैं. जो दिखाता है कि एक महिला कभी हार नहीं मान सकती और अपने स्ट्रगल से जीत को हासिल करती है.