Wednesday, January 28, 2026

दिल में उतर जाने वाला Ritesh Pandey का गाना ‘उहे दर्द के बुझी’ रिलीज, गाना हुआ वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार Ritesh Pandey एक से बढ़कर एक गाना दर्शकों के लिए लेकर आते हैं. इसी बीच उनकी नया गाना दर्शकों के दिलों को छू लेगा और आपको एक दर्द का एहसास करा देगा. रितेश पांडेय के नए गाने का नाम ‘उहे दर्द के बुझी’ है. यह गाना आज रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज़ किया गया है. यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने की कहानी एक ऐसी आशिकी पर आधारित जिसे उसका प्यार नहीं मिलता. यह गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है.

Ritesh Pandey ने गाने की तारीफ की

गाने को लेकर रितेश पांडेय ने बताया कि यह गाना फीलिंग से भरा हुआ है. मेरे लिए इस गाने को करना आसान नहीं है. लेकिन कलाकार के रूप में किरदार को जीने की चुनौती को स्वीकार करना मेरी आदत है. उम्मीद है यह गाना सभी को पसंद आएगा. मैं दर्शकों से आग्रह करूंगा कि मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. इस गाने की कहानी आपको भावुक कर देगी.

Ritesh Pandey
Ritesh Pandey

ये भी पढ़ें:Bhojpuri Song: कल्लू का होली स्पेशल गाना साली घरवाली हुआ रिलीज़, गाने में कल्लू के साथ नज़र आई शिल्पी

आपको बता दें कि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में तोषी द्विवेदी नज़र आएंगी. रितेश पांडेय के साथ उनकी जोड़ी कमाल की लग रही है. इस गाने के गीतकार आर एस प्रीतम हैं और संगीतकार आशीष वर्मा हैं. वीडियो आशीष यादव का है.

Latest news

Related news