Heeramandi Release Date: नेटफ्लिक्स के साथ भंसाली का कोलेबोरेशन ‘हीरामंडी’ जबसे अनाउंस हुई है तभी से दर्शक इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्मों में अपना शानदार नमूना उतारने वाले संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी पहली और मच अवेटेड वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक और टीज़र दर्शकों को बेहद पसंद आया और दर्शकों यह यकीन हो गया की यह सीरीज कितनी अलग और खास होने वाली है. भंसाली फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुके हैं लेकिन अब वो अपना कमाल वेब सीरीज में भी दिखाने वाले हैं.
इस दिन रिलीज़ होगी ‘Heeramandi’
जो लोग इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत खास होने वाली है. शो से सामने आ रहा हर नया कंटेंट देखने के बाद सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि ‘हीरामंडी’ कब रिलीज़ होगी? नेटफ्लिक्स में मुंबई में हुए एक बड़े और अनोखे इवेंट ने सीरीज की रिलीज़ डेट बता दी है. संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ 1 मई, 2024 को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
लाहौर के एक महोल्ले पर आधारित है सीरीज की कहानी
इस सीरीज कि कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले के लाहौर के एक महोल्ले पर आधारित है. यह महौल्ला तवायफों का था. देश के बंटवारे के बीच हीरामंडी में पावर की अपनी एक अलग जंग चलने लगती है. इस सीरीज में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएंगी. रिलीज़ डेट सामने आने के बाद अब जल्द ही सीरीज का ट्रेलर भी सामने आने वाला है. हीरामंडी का गाना ‘सकल बन’ रिलीज़ हो चूका है जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ी,केजरीवाल ने कहा रिमांड में रहने से ऐतराज नहीं