Thursday, February 6, 2025

Pappu Yadav Purnia : गठबंधन में आरजेडी-कांग्रेस के बीच फंसा पूर्णिया कटिहार, पप्पू यादव पूर्णिया सीट को लेकर अड़े

नई दिल्ली : एक तरफ बीजेपी बिहार प्रदेश की 40 में से 40 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए बाकायदा रणनीति बनाकर मैदान में उतरी हुई है. उम्मीदवारों के साथ साथ पार्टी ने जीत के लिए माइक्रो लेवल तक पर मैनेजमेंट तैयार कर लिया है, वहीं इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों के बंटबारे को लेकर ही मामला फंसा हुआ है. कांग्रेस से पप्पू यादव Pappu Yadav Purnia की मांग को  दरकिनार करते हुए आरजेदडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए सहमति दी.

आरजेडी ने बीमा भारती को दिया पूर्णिया से दावेदारी का अधिकार

वहीं इसी महीने जेडीयू छोड़कर राजद मे आई बीमा भारती को आरजेडी प्रमुख  लालू यादव ने पार्टी की सदस्यता के साथ ही पूर्णिया से उतारने की इजाजत दे दी थी. मीडिया से बात करते हुए बीमा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पहले दिन ही पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी थी.

कांग्रेस ने पप्पू यादव को दिया पूर्णिया से टिकट देने का आश्वासन 

हाल ही में जन अधिकारी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने के बाद कांग्रेस ने पप्पू यादव Pappu Yadav Purnia को ये आश्वासन दे दिया है कि सीट शेयरिंग के बाद पूर्णिया से पप्पू यादव ही चुनाव लडैंगे लेकिन अब पूर्णिया की सीट राजद और कांग्रेस के बीच तकरार की वजह बनती नजर आ रही है.एक तऱफ कांग्रेस से पप्पू यादव ने यहां से दावेदारी ठोक दी है वहीं जेडीयू से राजद में आई बीमा भारती ने भी पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. और उन्हें लालू प्रसाद यादव की तरफ से इसके लिए अनुमति भी मिल गई है.

Pappu Yadav Purnia : बिहार में राजद कांग्रेस पर भारी

इंडिया गठबंधन में  बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद बड़े भाई की भूमिका में नजर रहा है. बिना सीट शेयरिंग फायनल हुए ही लालू प्रसाद यादव प्रदेश में प्रत्याशियों को सिंबल बांट रहे हैं, जिससे कांग्रेस में खासी नाराजगी देख जा रही है. यही कारण है कि जब पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस ने विलय किया तो कांग्रेस ने उन्हें पूर्णिया सीट देने का वादा कर लिया. लेकिन अब पूर्णिया सीट पर गठबंधन के ही दो दावेदार ताल ठोक रहे हैं. यहां तक कि पप्पू यादव ने कहा है कि चाहे प्राण चले जाये लेकिन वो लड़गें तो पूर्णिया से ही.

ये भी पढ़े :- Arvind Kejriwal की गिऱफ्तारी पर हाइकोर्ट ने इडी से पूछे सवाल, 2 अप्रैल तक…

राजद-कांग्रेस के बीच पूर्णिया कटिहार को लेकर छिड़ी रार

अब हालात ये है कि बिहार में कांग्रेस और गठबंधन के साथी नीतीश कुमार के जाने के बाद से हिचकोले खा रहे हैं, वहीं अब पूर्णिया कटिहार को लेकर दोनो बड़ी पार्टियों के बीच तकरार शुरु हो गई. खबर है कि पप्पू यादव को दिल्ली से भी मनाने की कोशिश की गई लेकिन दिल्ली आकर भी उनका मामला नहीं सुलझा और पप्पू यादव पूर्णिया सीट से अपनी दावेदारी ठोकने के लिए तैयार बैठे हैं. वहीं बीमा भारती ने भी ऐलान कर दिया है कि वो लड़ेगी तो पूर्णिया से ही. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनो के बीच फ्रैंडली चुनाव होगा, या दोनो एक दूसरे का वोट काट कर बीजेपी के उम्मीदवार को जीतने का अवसर उपलब्ध करायेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news