दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ने सीएम केजरीवाल से 2 अक्टूबर को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दौरान राजघाट और विजय घाट पर अनुपस्थित रहने के पीछे की वजह पूछी है. दरअसल दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुँच सके थे. इसी बात को लेकर अब दिल्ली कि राजनीति में बवाल मचा है .
बता दें कि राजधानी दिल्ली में गांधी जयंती के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. गांधी जयंती के मौके पर ज्यादातर नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए गाँधी जी को याद कर तरह तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की. जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल और अन्य पदाधिकारियों ने लाल बहादुर शास्त्री की 118 वीं और गांधी जी की 153 वीं जयंती के मौके पर उनकी समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित किए. इसी क्रम में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गांधी जयंती पर राजघाट और विजय घाट नहीं पहुंचने पर सवाल खड़ा किया है.