Monday, December 23, 2024

EC notice in Indecent comment case : सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

EC notice in Indecent comment case : चुनाव आयोग ने अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी की हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी की थी तो दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना पर किए एक्स पोस्ट को लेकर दी थी सफाई

BJP के कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से सोमवार को एक विवादित पोस्ट किया गया था. इसमें कंगना रनौत की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि क्या भाव चल रहा है मंडी में? इस पोस्ट के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. BJP ने सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ ले लिया है.
जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने अपना पोस्ट हटा लिया और सफाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट ( @Supriyaparody ) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है”

दिलीप घोष ने ममता बैनर्जी पर अभद्र टिप्पणी करने पर बीजेपी अध्यक्ष के स्पष्टीकरण मांगने पर जताया है दुख

वहीं पश्चिम बंगाल से बेजेपी नेता दिलीप घोष ने बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी को लेकर कि अपनी टिप्पणी, “जब दीदी त्रिपुरा जाती हैं, तो कहती हैं कि मैं त्रिपुरा में (त्रिपुरा की बेटी) हूं, जब वह गोवा में होती हैं तो कहती हैं कि मैं गोवा में (गोवा की बेटी) हूं. निजेर बाप तो थिक कोरुन (पहले यह तय करो कि तुम्हारे पिता कौन हैं), हर किसी की बेटी बनना अच्छा नहीं है. ” को लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण पर ही दुख जता दिया.
दिलीप घोष ने कहा- “मेरी भाषा को लेकर आपत्ति जताई गई है, मेरी पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है, अगर ऐसा है तो मैं इसके लिए दुखी हूं. पार्टी द्वारा जारी किए नोटिस का जवाब मैं आधिकारिक रूप से दूंगा. मुख्यमंत्री(ममता बनर्जी) के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह मेरा राजनीतिक बयान था, लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपके(TMC) पार्टी के नेता हमारे नेता(सुवेंदू अधिकारी) और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है?, TMC ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई? सुवेंदु अधिकारी एक पुरुष हैं, क्या इसलिए उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई?”

अब देखना है बिना नोटिस के जारी हुए कांग्रेसी नेता के स्पष्टीकरण को चुनाव आयोग स्वीकार कर उन्हें माफ करता है और स्पष्टीकरण मांगने पर दुख जताने वाले बीजेपी नेता पर कार्रवाई करता है. या फिर दोनों ही नेताओं को चुनाव आयोग एक ही तराजू में तोल देता है.

ये भी पढ़ें-G Janardhan Reddy के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news