Wednesday, January 28, 2026

सुपरस्टार रितेश पांडेय ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लहराया भोजपुरी परचम, ओपेरा हाउस के दिखा रितेश का स्वैग

भोजपुरी स्टार Ritesh Pandey सभी के दिलों में राज करते हैं. इनकी फिल्म हो या फिर गाना, हिट होना तय रहता है. वहीं इसी बीच रितेश पांडेय का जलवा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिल रहा है,जहां उन्होंने भोजपुरी का परचम लहराया. रितेश पांडेय ने 23 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत शहर सिडनी में आयोजित होली हंगामा 2024 में अपने गानों से भोजपुरी संगीत की छाप छोड़ दी और वह मौजूद नेपाली और भारतीय दर्शकों को खूब झुमाया. यह रितेश पांडेय का पहला इंटरनेशनल मंच था.

भोजपुरी स्टार Ritesh Pandey
भोजपुरी स्टार Ritesh Pandey

आपको बता दें कि, एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल इन ऑस्ट्रेलिया द्वारा 23 मार्च को इंद्रणी फंक्शन सेंटर, सिडनी में रंगो के त्योहार होली के अवसर पर होली हंगामा 2024 का कार्यक्रम किया गया था. जिसमे मुख्य रूप से रितेश पांडेय को जेनिशा गौतम, जागेश ठाकुर, दीपक लिम्बु, अन्नू चौधरी भी शामिल थे.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही हैं वायरल

इससे पहले सुपर स्टार रितेश पांडेय ने सिडनी में ओपेरा हाउस समेत कई खूबसूरत जगहों पर फोटो क्लिक कराई, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल ही रही हैं. उनके फैंस ऑस्ट्रेलिया में रितेश के परफॉर्मेंस से खूब खुश हैं और उनकी बहुत प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं. रितेश पांडेय ने कहा कि भोजपुरिया माटी से यहां ऑस्ट्रेलिया में अपनी सुंगध बिखरेना मेरे लिए बेहद खास पल है और बहुत गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें: सुपर स्टार Ravi Kishan की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज़

भोजपुरी भाषा और सिनेमा आज ग्लोबल है और यह बहुत फक्र की बात है कि आज मुझे अपनी भाषा को इस बड़े प्लेटफार्म में रिप्रेजेंट करने का मौका मिला. इसके लिए मैं इस इवेंट के आयोजक वाइब्रेंट का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. आपने भोजपुरी और ऑस्ट्रेलियन कल्चर के आदान प्रदान के दिशा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां होली के रंग, भोजपुरी गाने की तान और देसी स्टाइल वाली टिपिकल होली फूड पुआ का लोगों ने आनंद लिया.

Latest news

Related news