Friday, November 28, 2025

Arvind Kejriwal की ED रिमांड पर राउज एवेन्यू कोर्ट से थोड़ी देर में आ सकता है फैसला,पत्नी सुनीता केजरीवाल की आई पहली प्रतिक्रिया..

- Advertisement -

नई दिल्ली : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में  सुनवाई पूरी हो गई है . कोर्ट ने ईडी रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रखा  लिया है. थोड़ी देर में फैसला आने की उम्मीद है. इस बीच राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट के बाहर सुरक्षाबलों की संंख्या बढ़ा दी गई है. कोर्ट परिसर को रगभग छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रेपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किये गये हैं.

कोर्ट में आज हुई बहस को लेकर कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंहवी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास मे ये पहला मौका है जब पद पर आसीन मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. सिंहवी ने कहा कि उन्होंने और विपक्ष के  नेताओं ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की है.

अरविंद केरजीवाल की तऱफ से  पक्ष रखते हुए  वकील अभिषेक मनु सिंहवी ने कहा – हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की है. यहां लगभग हर विपक्षी दल मौजूद है. ये घटना (दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी) देर रात हुई.इस पर  हमने चुनाव आयोग के साथ विस्तृत चर्चा की है. यह किसी एक व्यक्ति या पार्टी के बारे में  बारे में नहीं है लेकिन यह संविधान की बुनियादी संरचना से संबंधित है. सिंहवी ने कहा कि चुनाव के लिए एक देश में एक  समान अवसर की आवश्यकता होती है और यहां  एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनाव के मैदान को खाली कराना चाहते हैं. एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और अंततः लोकतंत्र को प्रभावित करता है.

अभिषेक मनु सिंहनी ने कहा कि  स्वतंत्र भारत के 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया गया है.  हमने विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत दिए हैं. हमने पूछा कि अगर चुनाव आयोग डीजीपी, सचिव को बदल सकता है तो वह इन एजेंसियों पर नियंत्रण क्यों नहीं रखता?…”

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता का पहला बयान – ये दिल्ली को लोगों के साथ धोखा है

एक तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की इडी के द्वारा की गई गिरप्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में फैसले का इंतजार है वहीं अब सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवला ने पहली बार इस गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है. हमेशा राजनीतिक बयानों और गलियारो से दूर रहने वाली सुनीता केजरीवाल ने पति की गिऱफ्तारी के बाद पहली बार बयान दिया जिसमें दिल्ली की जनता को संबोधित किया है. सुनीता केजरीवाल ने ट्वीटर हैंडल एक्स पर लिखा है –

“आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया.सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है.आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं.अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news