Thursday, January 22, 2026

Elvish Yadav के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, लग्‍जरी गाड़ियों और प्रॉपर्टी हैं केवल दिखावा

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता Elvish Yadav की पहचान उसकी लैविश लाइफस्टइल और महंगी लक्जरी कारें है. इतनी कम उम्र में पैसा और शोहरत उशके कदम चूमती है. लेकिन अब जब ड्रग रैकैट कांड में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है तो उसके बारे में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैंं.  एल्विस की गिऱफ्तारी के बाद उसके और दो साथियों को पुलिस मे गिरफ्तार दिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ जारी है.

Elvish Yadav के माता पिता का खुलासा 

एल्विश यादव फिलहाल नोयडा पुलिस की हिरासत में है. गिरफ्तारी के बाद नोयडा पुलिस की न्यायिक हिरासत में मौजूद अपने बेटे से मिलने गये एल्विश यादव के पिता रामवतार यादव का कहना है कि कहा जा रहा है कि उनके बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है तो ऐसा कुछ नहीं हैं. उनके बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है और ना ही कुछ कबूला है. उनके बेटे को फंसाने की कोशिश की जा रही है. एक मीडिया हाउस  से बात करते हुए एल्विश के पिता रामवतार यादव ने कहा कि लक्जरी गाडियों की बात भी केवल दिखावे के लिए हैं, एल्विश के पास कोई लक्जरी कार नहीं है.उसके पास केवल एक वोगेनार कार और एक फार्च्यून कार है. दोनो लोन पर है. एल्विश के पिता का कहना है कि उसकी तस्वीरों मे जो कार दिखती थी, वो सब उसके यार दोस्तों की थी जो वो उनसे लेकर आता था. कुछ दिन अपने पास रखने के बाद वापस कर देता था.

नोयडा वेनम केस में दो और गिरफ्तार

सांपों के जहर की तस्करी के मामले में नोयडा पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम ईश्वर और विनय बताये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इनका एल्विश यादव और पहले गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से ताल्लुक है. एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सख्ती से मामले की जांच में जुटी हुई है. नोयडा वेनम मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर दिल्ली एनसीआर और हरयाणा के कई फार्म हाउस पर आयोजित होने वाली रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी में शामिल होने का आरोप है.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है एल्विश यादव 

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ में एल्विश कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए और पुलिस को एल्विश के खिलाफ कई सबूत भी मिले जिसके बाद गिरफ्तार उन्हें कर लिया गया था. सूरजपुर कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Elvish Yadav Case: एल्विश यादव केस में बड़ा अपडेट, पूछताछ के दौरान सिंगर का नाम आया सामने, हाई सिक्योरिटी बैरक में हुआ शिफ्ट

कंटेंट क्रिएटर मैक्सटर्न ने किया Elvish Yadav का बचाव

बता दें ये मामला पिछले साल 3 नवंबर सामने आया था. जहां फॉरेंसिक टीम की पुष्टि के बाद पुलिस ने एल्विश और 6 लोगों के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और आईपीसी की धारा 129(ए) के तहत केस दर्ज किया था. पहले भी एल्विश से पूछताछ की गई थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी. वैसे सिर्फ यही नहीं एल्विश यादव की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. नोएडा के बाद गुरुग्राम पुलिस भी कंटेंट क्रिएटर मैक्सटर्न के साथ मारपीट के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वैसे मस्ट्रन और एल्विश के बीच सब ठीक हो गया था यहाँ तक की ठाकुर ने हाल ही में एक ट्वीट भी किया है जिसमे उसने एल्विश के बचाव बात की था और बताया था कि एल्विश ड्रग्स जैसे नशे नहीं कर सकता.

Latest news

Related news