Friday, November 8, 2024

29 मार्च को पैन इंडिया रिलीज होगी भोजपुरी स्टार रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर सांसद Ravi Kishan की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ इतिहास रचने वाली है. ये पहली भोजपुरी फिल्म होगी जो पैन इंडिया करीबन 150 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म 29 मार्च को पैन इंडिया रिलीज़ की जाएगी. भारत ही नहीं ओवरसीज में फिल्म अमेरिका के कई शहरों में रीलीज होगी. अमेरिका में ये फिल्म 12 सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी.

Ravi Kishan
Ravi Kishan

आईनोक्स जैसी बड़ी जगहों पर रिलीज़ होगी फिल्म

आपको बता दें कि यह फिल्म देश की सभी भाषाओं का सबसे बड़े थिएटर की रिलीज़ बनने जा रही है, जो की भोजपुरी समाज के लिए के गर्व की बात है. बात करें अगर उत्तर प्रदेश में यह फिल्म 52 जगहों पर रिलीज़ होगी, बिहार में 72 और बंगाल और असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रवि किशन भोजपुरी के पहले अभिनेता हैं जिनकी फिल्म की इतनी बड़ी रिलीज़ मिल रही है. उनका कहना है कि फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ समस्त भारत की सबसे बड़े थिएटर में रिलीज़ होगी और अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में इस फिल्म को देख सकेंगे.

फिल्म भोजपुरी समेत तीन भाषाओं में होगी रिलीज़

रवि किशन महादेव के अनन्य भक्त है और कहा जा रहा है कि उनकी ये झलक इस फिल्म में बखूबी देखने के लिए मिलेगी. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. बजट के मामले में भी फिल्म काफी बड़ी है. ऐसे में उनके फैंस के साथ फिल्म क्रिटिक्स की निगाहें भी उनकी आने वाली फिल्मों पर होगी. फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के आस पास की लोकेशन पर की गई है. सिने पोलिस इस फिल्म को पैन इंडिया में रिलीज़ कर रहा है. यह फिल्म भोजपुरी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: होली पर भोजपुरी फिल्म ‘ननद’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर ,रिंकू और काजल लीड…

रवि किशन के साथ मिलकर वाया फिल्म्स ने फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ की निर्माण किया है. जिसके प्रस्तुतकर्ता सी सी एंड संस है. फिल्म के म्यूजिक राईट जंगली म्यूजिक के पास है. फिल्म के निर्माता प्रितेश शाह और सलिल संकरण हैं. सह निर्माता अरविंद और अमरजीत दहिया हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news