Thursday, December 19, 2024

Tamilnadu: BJP को मिला एक और नया साथी, लोकसभा चुनाव में कितना मिलेगा फायदा, सीट शेयरिंग पर डील

Tamilnadu: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. सभी पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. जिसके चलते BJP ने दो राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता कर लिया है. पहले तो बीजेपी ने बिहार में सीटों को लेकर समझौता किया, तो वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में भी सीटों को लेकर डील हो गई है.
Tamilnadu
Tamilnadu
आपको बता दें कि, सोमवार को तमिलनाडु की अंबुमणि रामदास की पार्टी पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने NDA में शामिल होने का ऐलान किया था. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई और PMK के संस्थापक अंबुमणि रामदास के बीच देर रात तक मीटिंग के बाद BJP और PMK के बीच सीट शेयरिंग की डील फाइनल हो गई है.

लोकसभा चुनाव में कितना फायदा?

BJP और PMK के बीच हुआ यह गठबंधन तमिलनाडु में भाजपा के लिए फयदेमंद साबित सकता है. उत्तर तमिलनाडु के बड़े इलाके में अंबुमणि के दल PMK की पकड़ मानी जाती है. राज्य के प्रभावशाली वन्नियार समुदाय के बीच PMK की दखल है. सूत्रों के अनुसार PM नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में दक्षिण के राज्यों से 50 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है. ऐसे में तमिलनाडु में BJP और PMK का गठबंधन भाजपा को मजबूती देने में मददगार साबित होगा है.

यह भी पढ़ें – Tamilnadu Nonveg in Temple: मंदिर के अंदर बिरयानी खाने का वीडियो वायरल,लोगों ने मचाया #Earthquake

AIADMK को बड़ा झटका

जानकारी के लिए बता दें कि, इस गठबंधन से राज्य के मुख्य विपक्षी दल AIADMK को बड़ा झटका लगा है, जो उम्मीद में थी कि लोकसभा चुनाव तक बीजेपी के साथ गठजोड़ हो जाएगा. दरअसल पहले PMK और AIADMK के बीच गठबंधन था, लेकिन अंबुमणि रामदास ने इस बार भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का तय किया. बता दें कि, तमिलनाडु में INDIA अलायंस का भी मजबूत गठजोड़ है. राज्य में कांग्रेस और DMK साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news