Thursday, April 24, 2025

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, यूपी, बिहार, गुजरात, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के गृह सचिव हटाए गए

दिल्ली, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ,बिहार) Lok Sabha Election 2024 से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने बिहार सहित 6 राज्यों के गृह सचिव हटा दिये गये हैं. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाया है.

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक भी हटाए गए

समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि चुनाव आयोग ने 6 गृह सचिवों के साथ ही ECI ने GAD मिजोरम के सचिव और हिमाचल प्रदेश के सचिव को भी हटा दिया है जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक(DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है.
इतना ही नहीं आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है. – सूत्र

बिहार के गृह सचिव प्रणव कुमार की भी छुट्टी

बिहार के गृह सचिव प्रणव कुमार की भी चुनाव आयोग ने छुट्टी कर दी है. प्रणव कुमार को 28 जनवरी को मुजफ्फरपुर डीएम के पद से स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने गृह विभाग का सचिव बनाया था. सोमवार यानी आज चुनाव आयोग ने इन्हें गृह सचिव के पद से हटा दिया हैं.

स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने उठाए कदम

चुनाव आयोग के ये फैसले स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए गए है. आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए थे कि वह चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन सभी अधिकारियों का ट्रांसफर करें, जो या तो फिलहाल की पोस्टिंग में तीन साल पूरा कर चुके हैं या फिर वह अपने गृह जिलों में तैनात है.

ये भी पढ़ें-Electoral bond case: फिर पड़ी एसबीआई को फटकार, सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- बैंक को हर जरूरी जानकारी देनी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news