Monday, July 7, 2025

Nalanda Journalist Attack : सीएम नीतीश के गृहजिला नांलदा में पत्रकार को मारी गोली,गंभीर हालत में पटना रेफर

- Advertisement -

पटना : (अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ)  सीएम नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा में रविवार को दिन दहाड़े Nalanda Journalist Attack वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मार दी गई.  घटना दीपनगर थानाक्षेत्र के पीपलतल मोड के पास हुई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पत्रकार दीपक शर्मा अपनी पत्नी के साथ  मोटर साइकिल से राजगीर से बिहार शरीफ वापस लौट रहे थे, अचानक पीपलतल मोड के पास गोली मार दी गई.

Nalanda Journalist Attack प्रत्यक्षदर्शियों ने पहुंचाया अस्पताल 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली लगते ही पत्रकार दीपक और उकी पत्नी दोनो मोटर साइकिल से गिर गये. आनन फानन में लोगों ने घायल दीपक विश्वकर्मा को ई-रिक्सा पर बिठाया और अस्पताल तक ले गये. यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. डाक्टरों के मुताबिक गोली पत्रकार दीपक विश्वकर्मा के गले में लगी है और फंसी  हुई है.

घटना के बाद डीएम एसपी ने घटना स्थल का दौरा किया 

घटना की खबर तेजी से इलाके में फैली . मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुचे. नालंदा डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जायेगा.इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में रोष है. लोग हलमवारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक एक पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. इसलिए इसके आरोपियों के जल्द से जल्द पकड़कर कानून के हवाले किया जाना चाहिये.

हमले की जांच के लिए पुलिस ने बनाई SIT

सीएम नीतीश कुमार के गृहक्षेत्र में पत्रकार के हमले ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. हमलावरों को ढ़ूढ़ने के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया जिसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ को दिया गया है.

पत्रकारों की पुलिस से शिकायत

बिहार के कई जिलों मे इन दिनों पत्रकारों पर छोटे बड़े हमले हो रहे हैं फील्ज मे काम कर रहे पत्रकारों का आरोप है कि इन दिनों पुलिस का व्यवहार  भी पत्रकारो के प्रति बदला हुआ सा है. यहा तक कि उन्हे कई बार समय पर घटनाओं की सूचना तक नहीं मिलती है. आपराधी तत्वो के हैसले बुलंद हैं और पत्रकारों पर हमला की आशंका बनी रहती है. इस घटना से पत्रकारों के इस आरोप को भी बल मिलता है. हलांकि पुलिस का कहना है कि वो घटना के प्रति गंभीर हैं, और जल्द  से जल्द हमलावरों की तलाश कर ली जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news