Wednesday, January 28, 2026

Bhojpuri: युवा दिलों की धड़कन Arvind Akela Kallu का एक और होली स्पेशल धमाका “देवरे विलेन हो जाई” ने उड़ाया गर्दा

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में युवा दिलों की धड़कन का खिताब जीतने वाले सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू Arvind Akela Kallu ने इस बार होली पर अपने गानों से तहलका मचा रखा है. इसी बीच उनका एक और नया गाना “देवरे विलेन हो जाई” ने आज रिलीज के साथ गर्दा उड़ा दिया है. गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कल्लू के गाने की खास बात यह है कि उन्होंने गांव जवार में गए जाने वाले होली गीतों को नए सिरे से नए अंदाज में प्रस्तुत किया है. इस वजह से भी कल्लू के गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.

Bhojpuri star Arvind Akela Kallu
Bhojpuri star Arvind Akela Kallu

कल्लू का गाना “देवरे विलेन हो जाई” अनंत म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है जो काफी कमर्शियल है. कल्लू इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज में रंग दिया है. यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कल्लू ने कहा कि आगे भी होली पर उनके गाने आते रहेंगे. हमने एक संपूर्ण मनोरंजन वाले गाने की प्रस्तुति आपके सामने रखी है. उम्मीद है कि आप सभी खूब प्यार आशीर्वाद देंगे और इससे बड़ा बनाएंगे.

ये भी पढ़े:- Akshara Singh का होली स्पेशल गाना ‘फलनवा के बेटा’ हुआ रिलीज़, गाने में दिखा नया अंदाज

ये भी पढ़ें : Arvind Akela Kallu का होली स्पेशल गाना ‘देवरू फुचुर फुचुर 2’ हुआ रिलीज़, गाने में श्वेता मेहरा भी आएंगी नज़र

आपको बता दें कि होली स्पेशल गाना “देवरे विलेन हो जाई” को अरविंद अकेला कल्लू ने गया है. वही, इस गाने के संगीतकार श्याम सुंदर और गीतकार आशुतोष तिवारी हैं.

Latest news

Related news