दिल्ली : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा Sadhvi Pragya के बुरे दिन फिर से शुरू हो गए हैं. वैसा साध्वी प्रज्ञा कोई मामूली साध्वी नहीं हैं.
Sadhvi Pragya मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी है
2008 में मालेगांव में एक मस्जिद के पास बम विस्फोट में छह लोग मारे गए थे इस कांड की आरोपी हैं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा. फिलहाल सरकार की कृपा से बेल पर हैं और बेल पर रहते हुए उन्होंने पांच साल संसद सदस्य बनकर गुजार लिए हैं. अब बेल से फिर जेल जाने की तैयारी हो रही है क्योंकि मालेगांव बम ब्लास्ट में कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है.
महात्मा गांधी पर दिया था विवादित बयान
सांसद बनने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था जिस पर पीएम मोदी नाराज हो गए थे औऱ पीएम मोदी ने कहा था कि वो दिल से कभी साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं कर पाएंगे. कहा जाता है कि उसी एक गलती की वजह से पीएम मोदी ने माफ नहीं किया और इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है. टिकट कटा सो कटा ऊपर से एनआईए की विशेष अदालत ने वारंट भी जारी कर दिया.
साध्वी का राजनीतिक भविष्य अधर में
पेशी के दौरान हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी. अब देखना ये है कि मालेगांव बम ब्लास्ट केस में कोर्ट का क्या फैसला आता है. ये फैसला ही बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का राजनीतिक भविष्य तय करेगा.