Khesarilal Yadav Upcoming Film: फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मीला आर सिंह, निर्देशक प्रेमांशु सिंह और सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 22 मार्च को पेन इंडिया रिलीज़ होने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले फिल्म के टाइटल को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने आपत्ति जताई है.
खेसारीलाल यादव की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को अपनी फिल्म की कहानी को लेकर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने बताया की मुझे सीबीएफसी से एक कॉल आई थी. इससे पहले रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म के सामान शीर्षक होने की वजह से फिल्म के नाम में बदलाव करने के लिया कहा गया. उन्होने कहा की मेरे पास एक व्यक्ति ने कॉल की थी, जिसने मेरी फिल्म के शीर्षक में बदलाव का अनुरोध किया.
Khesarilal Yadav की फिल्म के टाइटल पर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने जताई आपत्ति
रौशन सिंह ने बताया कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी हैं और हमे यूए सर्टिफिकेट लेने के लिए फिल्म में कुछ बदलाव के बारे में बताया गया. जो बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी दर्ज हैं. जब हमने इस बात की जानकारी के लिए सेंसर बोर्ड ऑफिस से बात की तो बताया कि आपका मामला सेंसर बोर्ड अध्यक्ष के कार्यालय से जुड़ा हुआ है. जो ऑफिसियल वेबसाइट पर भी दर्ज है. मैंने 5 मार्च को लेटर के जरिए से इसकी जानकारी चाही लेकिन वजह क्या है अभी तक बताई नहीं गयी है और 8 मार्च को मेरे पास फोन आया और फिल्म का शीर्षक बदलने का अनुरोध किया गया.
मैं फिल्म का शीर्षक बदलने के लिए तैयार नहीं हूं- रौशन सिंह
फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने बताया की अगर जल्दी कोई हल नहीं निकाला गया तो हम अपने विकल्प तलाशेंगे. मैं फिल्म का शीर्षक बदलने के लिए तैयार नहीं हूं क्योंकि यह अव्यावहारिक है. शीर्षक पूरी तरह मेरा है और यह भोजपुरी में है. यह हैरान करने वाली बात है कि फिल्म के शीर्षक की समानता के संबंध में एक कमजोर बहाना दिया जा रहा है.
हाल ही में रिलीज़ हुई ‘कभी खुशी कभी गम’ एक भोजपुरी फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा मंजूरी दे दी गई थी ,मेरी फिल्म के मामले में जानबूझ कर रुकावटें लाई जा रही हैं. रौशन सिंह ने हिंदी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी की भागीदारी की वजह से शीर्षक बदलने के लिए दवाब डालने आरोप लगाया है.
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का ट्रेलर आउट हो चुका है और फिल्म 22 मार्च को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. जिसके प्रमोशन के साथ साथ बुकिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब देखना होगा की इस फिल्म का टाइटल बदला जाएगा या नहीं.