महाराष्ट्र के एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है,चैंबूर के व्यापारी ललित टेकचंदानी ने चैंबूर पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई है कि उनको एक अज्ञात कॉल आया जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
व्यपारी ललित ने पुलिस में जो जानकारी दी उनके अनुसार उन्होंने बताया कि वो एक सामाजिक कार्यकर्ता है और अक्सर गलत कार्यो पर आवाज उठाते रहते है. उन्होंने एक वीडियो छगन भुजबल के वाट्सअप पर भेजा जिसमे उन्होंने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया था. उस के बाद से उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे अलग अलग नंबरों से कॉल किया गया और अपशब्दों के साथ साथ धमकी देते हुए कहा कि भुजबल साहब को वीडियो भेजा तो घर मे आकर गोली मारूंगा. प्रदेश से आकर लोग तुझे मारेंगे,इस धमकी से जुड़े कई सबूत ललित ने चेंबूर पुलिस को दिया हैं. जिसमे जिस नम्बर से कॉल आया साथ ही जो मेसेज वाट्सअप पर भेजे गए और उसी के आधार पर चैंबूर पुलिस ने मामला दर्ज कराया.
चेंबूर के स्थानिक सांसद राहुल शेवाले ने इस दौरान इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ललित देवचंदानी को दी गई धमकी के पीछे कौन है? इस धमकी के पीछे मंत्री जी का समर्थन है क्या? इन सवालों के जवाब जनता के सामने आना चहिए इसकी कड़ी जांच हो.
इसी ट्वीट पर बीजेपी के विधायक अमित साटम ने मांग की है कि भुजबल की जांच होनी चाहिए अंडरवर्ल्ड और PFI कनेक्शन की.