नई दिल्ली : गुरुवार को CEC की बैठक के बाद आज कांग्रेस ने 11 राज्यों के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस पहली लिस्ट Congrss 1st List में पार्टी ने दक्षिण से केरल, कर्नाटक और मघ्य से छत्तीसगढ से कुछ नामों की घोषणा की है. पहली लिस्ट में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे बड़े नाम शामिल हैं .ू
Congrss 1st List में 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में छत्तीसगढ, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप , मेघालय, सिक्किम , तेलंगाना और त्रिपुरा के लिए नामों की घोषणा की है. इन 39 उम्मीदवारों में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं, 24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. 12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं. 8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग के हैं. 12 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं. 7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग के हैं.
देखिये लिस्ट, कौन कहां के बनाये गये हैं उम्मीदवार
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। pic.twitter.com/jOQk3rycwG
— Congress (@INCIndia) March 8, 2024
कांग्रेस की पहली लिस्ट में इन बड़े नामों का हुआ ऐलान
केरल के वायनाड से राहुल गांधी, केरल के ही अलाप्पुझा से कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के राजनंदगावं से प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कर्नाटक में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश शामिल हैं.
राहुल गांधी – राहुल गांधी इस बार फिर से दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. पहल से ये कयास लगाये जाय रहे थे कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही चर्चा भी है कि वो अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं. हलांकि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर अभी असमंजस बना हुआ है. 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से 4 लाख के अंतर से अपने विरोधी को हराया था , उन्हें कुल 6 लाख 64 हजार वोट मिले थे.
केसी वेणुगोपाल – कांग्रेस के ही महासचिव केसी वेणुगोपाल केरल के ही अलाप्पुझा सीट से चुनाव लड़ैंगे. केसी वेणुगोपाल इस समय राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.
भूपेश बघेल – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर रहे हैं. बघेल राजनंदगांव से चुनाव लड़ैंगे. इस सीट को हलांकि बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अब तक हुए कुल तीन लोकसभा चुनाव और एक उपचुनाव(2007) में बीजेपी का कब्जा रहा है. वर्तमान में यहां से संतोष पांडेय सांसद है लेकिन इस बार के हालात के मुताबिक कांग्रेस के लिए ये जगह मुफीद मानी जा रही है. राजनंदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमे हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 8 मे से 5 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी. यहा कराण है कि भूपेश बघेल अपनी पंरपरागत दूर्ग सीट को छोड़कर राजनंदगांव का रुख कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:- Sudha Murty: इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामांकित; प्रधानमंत्री बोले-“नारी…
डी के सुरेश : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बैंगलोक ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे. डी के सुरेश कर्नाटक मे कांग्रेस के अकेले सासंद हैं. डे के सुरश ने 2014 और 2019 में मोदी लहर के बावजूद लोकसभा चुनाव जीता. 2019 में सूजे सुरेश ने बीजेपी के नेता ए नारायण को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया था.
शशि थरुर – शशि थरुर त्रिवेंद्रम से चुनाव लड़ैंगे