Friday, November 22, 2024

Bhojpuri Film: अररिया की अपर्णा मल्लिक ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बनाई अपनी अलग पहचान, पहली फिल्म में ही मिला खेसारीलाल का साथ

Bhojpuri Film: कहा जाता है कि जब किसी काम को करने की लगन हो या कुछ कर दिखाने है हौसला हो तो सारे रास्ते और मंजिल भी दूर नहीं होती. इस कहावत को सच कर दिखाया है बिहार के सबसे पिछड़े इलाके से आने वाली अपर्णा मल्लिक ने, लेकिन आज भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा से सब का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है और सबके दिलों पर राज कर रही हैं.

Bhojpuri Film
Bhojpuri Film

अपर्णा को पहली फिल्म में मिला खेसारीलाल यादव का साथ

अपर्णा की काबिलियत और उनकी मेहनत का नतीजा है कि उन्हें पहली फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का साथ मिला. फिल्म का नाम ‘अवैध’ है. नीरज रणधीर के निर्देशन में राजघराना फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अपर्णा का किरदार खास और दर्शकों के दिलों को छू लेने वाला है. आपको बता दें कि अपर्णा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘डेडलाइन’ से की थी.

अपर्णा ने अपने माता-पिता का किया आभार व्यक्त

अपर्णा मल्लिक के लिए बतौर हीरोइन इस मुकाम पर पहुचना आसान नहीं था. इन्होने अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई अररिया में की और फिर परिवार के साथ बेंगलुरु में शिफ्ट हो गयी. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे. अपर्णा कहती है कि बचपन के दिन उन्हें आज भी याद है जब उनकी घर की छत से बारिश का पानी टपकता था. उन्होंने बताया कि किस तरह से उनके माता-पिता उनकी परवरिश करते थे.

अपर्णा ने अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सपोर्ट के बिना यह मुकाम संभव नहीं था. उन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा दी और मुझे इस मुकाम तक आने में मेरा सपोर्ट किया. इसलिए मैं खुद को भाग्यशाली भी मानती हूं कि मेरे माता-पिता ने मुझे इस लायक बनाया और हर कदम पर मेरा साथ दिया.

अपर्णा मल्लिक ने कई Bhojpuri Film में किया है काम

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘अवैध’ के बाद नीरज रणधीर की निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘गुनलोक ऑफ मुंगेर’ में भी अपर्णा नजर आनेवाली है. इसके अलावा नारायण मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रितेश पांडे की फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ में भी अपर्णा का अहम किरदार है. यह फिल्म जल्दी रिलीज होने वाली है. जिफ फिल्म्स के बैनर की फिल्म ‘लव यात्री’ में भी उन्हें कास्ट किया गया, जिसमें उनके अपोजिट अरविंद अकेला कल्लू हैं. यशी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘जुनून’ में भी वह नजर आ रही है जिसमें रितेश पांडे उनके को स्टार है जबकि रितेश पांडे के साथ ही रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए पार्ट 2’ में भी वह नजर आने वाली है.

Bhojpuri Film
Bhojpuri Film

ये भी पढ़ें: Dhananjay Singh: जौनपुर में बीजेपी नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या, 2012 में धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

अपर्णा मल्लिक ने साउथ फिल्मों में भी किया है काम

इसके अलावा उन्होंने साउथ में भी अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनकी फिल्म डेडलाइन ने सिनेमाघर में धूम मचा दी है. अररिया जैसे पिछड़े इलाके से निकलकर सिने इंडस्ट्री में अपनी पहचान पुख्ता करने वाली अपर्णा मलिक ने यह साबित कर दिया कि अगर लगन के साथ मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल दूर नहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news