Tuesday, January 13, 2026

Nitish Kumar London visit रवाना होने के लिए दिल्ली पहुंचे ,रोहिणी आचार्य ने किया चाचा की विदेश यात्रा पर व्यंग्य

नई दिल्ली : बिहार के राजनीतिक गलियारों में बुधवार को दिन भर सीएम नीतीश कुमार की स्कॉटलैंड यात्रा Nitish Kumar London visit की चर्चा रही. सीएम नीतीश की टीम की ओर से जानकारी दी गई कि सीएम  को गुरुवार को स्कॉटलैंड रवाना होना है इसलिए वो बेतिया में पीएम की सभा में उनके साथ मंच साझा नहीं कर सकेंगे.

Nitish Kumar London visit के लिए दिल्ली पहुंचे

सीएम नीतीश कुमार आज शाम पटन से दिल्ली पहुंच गये हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सीएम लंदन रवाना होने से पहले एक बार केद्रींय नेतृत्व से मुलाकात भी कर सकते हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर बातचीत हो सकती है.सीएम नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर को लंदन के लिए रवाना होगें. सीएम के साथ उनके करीबी मंत्री संजय झा भी जा रहे हैं.

सीएम नीतीश पर रोहिणी आचार्य ने किया व्यंग्य  

सीएम नीतीश कुमार की विदेश यात्रा को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में दिनभर चर्चा होती रही.यहां तक कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश की यात्रा पर ही सवाल उठा दिया. उन्होने पूछ लिया कि आखिर कौन से इंवेस्टर को लाने हमारे सीएम स्कॉटलैंड जा रहे हैं. स्कॉटलैंड तो खुद बेरोजगारी की मार झेल रहा है. वहीं आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर तीखा व्यंग्य किया है.

ऱोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से करते हुए लिखा –

“दिमागी – भूलने की बीमारी ऐसी कि ऋषि सुनक के साथ सीट – शेयरिंग का फार्मूला तय करने चच्चा गिरगिट कुमार जा रहे हैं लंदन”

रोहिणी आचार्य ने भी प्रशांत किशोर की राह पकड़ते हुए नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर व्यंग्य किया है.

ये भी पढ़ें :- PM Modi Bettiah Rally : पीएम की रैली में शामिल नहीं होंगे सीएम नीतीश,स्कॉटलैंड…

12 मार्च तक इंग्लैंड में रहैंगे सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार की स्कॉटलैंड यात्रा को लेकर जेडीयू के राज्यसभा सांसद औऱ सीएम नीतीश के करीबी संजय झा ने बताया कि बिहार देश का सबस बड़ा विज्ञान का शहर बनान जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार इस संबंध में और अधिक जानकारी लेने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर रहैंगे. सीए नीतीश 12 मार्च तक इंग्लैंड में रहैंगे.

Latest news

Related news