Nepotism को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा काफी मुखर रहती है. वो स्टार किड्स पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. लेकिन कई ऐसी एक्ट्रेस भी है जो इंडस्ट्री से नहीं होने के बाद भी सफलता पाती है और उन्हें Nepotism से कोई दिक्कत नहीं होती. जैसे हाल ही में इस मुद्दे पर दिशा पाटनी ने बताया था कि कैसे करण जौहर ने उन्हें हर चीज के लिए सपोर्ट किया है और साथ ही यह भी बोला की अगर करण न होते तो आज में इस इंडस्ट्री में न होती.
अब इसी तरह इमरान ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय जाहिर की है. बॉलीवुड के सितारें इमरान हाशमी सफलता का वो फेज भी महसूस किया है जब वो जनता के बीच एक रियल ‘स्टार’ की इमेज रखते थे. अपना नया शो को प्रमोट कर रहे इमरान ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज़्म को लेकर अपनी बात रखी. बॉलीवुड का सबसे बड़ा पावर-स्ट्रगल ‘नेपोटिज्म’ हमेशा बहस का केंद्र रहा है. इमरान ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ये बहस कोविड के वक़्त से ज्यादा आगे बढ़ीं जब इंडस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ नेगेटिव बातें ही हो रही थीं. खासकर इमरान की को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत के करण जौहर के शो पर ‘नेपोटिज्म’ का मुद्दा उठाने के बाद से ये मुद्दा एक बड़ी बहस बना हुआ है.
‘नेपोटिज्म‘ पर इमरान हाशमी ने कंगना को बताया गलत
इमरान ने कंगना रनौत को लेकर कहा, ‘कंगना को मैं पर्सनली बहुत पसंद करता हूं. वो एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं. इंडस्ट्री में उनका शायद कोई पर्सनल एक्सपीरियंस रहा होगा. हमारा एक्सपीरियंस ये था कि मैंने उससे पहले एक हिट फिल्म दी थी और गैंगस्टर में मैंने ऐसा रोल किया जो ऑलमोस्ट एक विलेन का रोल था, जबकि वो सेंटर-स्टेज थीं, वो लगभग एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म थी.
इमरान ने अपने बात को आगे रखते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता इंडस्ट्री में इस तरह का परसेप्शन कब शुरू हुआ और लोग कहने लगे कि ‘सब ड्रग एडिक्ट्स हैं’. लोगो के दिमाग़ में ‘एक परसेप्शन है कि इंडस्ट्री में सिर्फ नेपोटिज्म चलता है. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी तरह की सच्चाई है. ‘शो टाइम’ में इमरान के साथ नजर आ रहे एक्टर राजीव खंडेलवाल ने कहा कि उन्हें कोविड के टाइम इंडस्ट्री पर चल रही हर बात में एक पॉलिटिकल टोन नजर आ रही थी और बताया कि इंडस्ट्री में सभी को मिलता है.
फिल्म इंडस्ट्री में सभी को मिलता है बराबर मौका- राजीव
राजीव ने मौका मिलने वाली बात को लेकर कहा कि जब वो कॉलेज में थे तब उन्होंने अखबार में एक्टिंग ऑफर का ऐड देखा था. वो यही सोचकर गए थे कि ‘लेना जिसे है वो ले ही लेंगे.’ राजीव ने बताया कि जब वो ऑडिशन देने पहुंचे तो वहां पूरी दिल्ली की भीड़ मौजूद थी. लेकिन उन्हें 4 दिन में सेलेक्ट होने का कॉल आया. लोग कहते है हमें तो पता ही नहीं चलता, और जब वो चीजें नहीं कर पाते तब वो ‘विक्टिम कार्ड’ निकाल लेते हैं. इंडस्ट्री के अंदर का कोई हो या बाहरी, सभी को बराबर मौका मिलता है.
इमरान अपनी नई सीरीज़ शो टाइम का प्रमोशन कर रहे हैं
फिलहाल इमरान अपनी नई वेब सीरीज ‘शो टाइम’ को दर्शकों के बीच लेकर आ रहे है और एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करेंगे. इस वेब सीरीज की कहानी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर चलने वाले पावर-स्ट्रगल पर आधारित है.