रोहतास (Rohtas): बिहार का शिक्षा विभाग लगातार खबरों में बना रहता है कभी यहां स्कूल का समय बढ़ाने के खिलाफ आवाज़ बुलंद की जाती है तो कभी शिक्षक ही ऐसी हरकत कर देते हैं कि पूरी शिक्षा बिरादरी बदनाम हो जाती है. ताज़ा मामला रोहतास का है जहां विद्यालय जैसी जगहों पर शराब पीकर शिक्षकों के पहुंचने से बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ने की बात की जा रही है.
रोहतास के नौहट्टा थाना के कोरहास गांव में स्थित मध्य विद्यालय के एक शिक्षक शराब पीकर विद्यालय के अंदर आ गए. शिक्षक को नशे की हालत में देख बच्चे परेशान हो गए. जब बच्चों ने गुरु जी से शराब पीने के बारे में पूछताछ की तो शराबी टीचर ने स्कूल में छुट्टी दे दी.
Rohtas: शिक्षक रविशंकर भारती को पुलिस का हवाले कर दिया है
इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा शराबी शिक्षक रविशंकर भारती को पकड़ के नौहट्टा थाना लेकर आए और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मेडिकल जांच कराई एवं शराब के नशे में पाए जाने के आरोप में शिक्षक को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Videographer M’urder : वीडियोग्राफऱ के मुंह में दागा पिस्तौल ,बार बालाओं के…
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शराब पीकर आते हैं शिक्षक
बता दे कि, मध्य विद्यालय कोरहास नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. जो पहाड़ पर स्थित है. ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय में कभी-कभी शिक्षक आते है. पिछले कुछ दिनों से विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविशंकर भारती शराब पीकर विद्यालय चले आते हैं तथा समय से पहले बच्चों को छुट्टी भी दे देते हैं. इसके बाद शिक्षक को पकड़ के नौहटा थाना लाया गया. शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.