Monday, January 26, 2026

पूर्णिया के एक युवा किसान ने लोगो को ड्रोन तकनीक के बताये फायदे, कार्तिक की इस पहल से खुश हैं किसान

Purnia: पूर्णिया के परोरा गांव के रहने वाले युवा किसान कार्तिक बेंगलुरु से एमसीए की पढ़ाई कर अब कृषि कार्य रहे हैं. कार्तिक की माने तो उन्होंने कृषि में आधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग भी ली है और कृषि में नई नई चीजों की खोज करना उन्हें अच्छा लगता है.

कार्तिक ने बताये ड्रोन तकनीक के फायदे

कार्तिक बताते हैं कि ड्रोन तकनीक से खेती काफी फायदेमंद है. गेहूं, मक्का और सरसों की फसलों में छिड़काव करने के लिए समय के बचत के साथ-साथ खर्च भी कम लगता है और पूरे खेत में समान रूप से छिड़काव हो जाता है. युवा किसान कार्तिक ने बताया कि कृषि के इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए गांव में उन्होंने ड्रोन मंगवाया और खुद के खेतों के साथ-साथ दूसरे किसान के खेतों में भी ड्रोन से छिड़काव करवा रहे हैं.

कार्तिक की इस पहल से खुश है किसान

कार्तिक के गांव के दूसरे किसान भी कार्तिक की इस पहल से बेहद ही खुश हैं और अपने खेतों में ड्रोन से छिड़काव करवाने आये है. किसान मुरलीधर बताते हैं कि खेती अब नुकसान का सौदा नहीं बल्कि फायदे मंद है. वे भी कार्तिक से मिल कर अपने खेतों में ड्रोन से छिड़काव करवाने आये हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session: स्कूलों के टाइम में बदलाव नहीं होने पर विपक्ष का सदन से वॉकआउट, सम्राट चौधरी बोले सीएम के साथ करेंगे बैठक

भारत सरकार भी ड्रोन तकनीक से कृषि को बढ़ावा देने की पहल कर रही है. जिसका नतीजा है कि अब धीरे-धीरे किसान इस तकनीक को अपनाने लगे हैं और कम लागत में अच्छी आमदनी ले रहे हैं.

Latest news

Related news