Thursday, December 12, 2024

Government Engineering College में छात्रों का हंगामा, इंटरनल एग्जाम में नंबर कम दिए जाने से थे नाराज़

बिहार के सिवान में Government Engineering College के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल के इशारे पर कॉलेज के सफाईकर्मी ने उनके सात मारपीट की. नाराज़ छात्रों ने कालेज परिसर में प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र प्रिंसिपल के इस्तीफा की मांग कर रहे थे. इस दौरान पूरे कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल हो गया है.

Government Engineering College के 2022 के छात्रों ने किया हंगामा

पूरा मामला सिवान शहर के सुता फैक्ट्री के समीप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का हैं. जहां 2022 बैच के छात्रों ने जमकर बवाल मचाया है. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों का इंटरनल एग्जाम में नंबर कम दिए गए हैं. जिसकी वजह से बच्चों की बैक आ गई है. छात्रों ने कहा स्पेशल एग्जाम लेने के लिए प्रिंसिपल से यूनिवर्सिटी को मेल करने के लिए कहा गया था लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल छात्रों की बातें न तो सुन रहे हैं और न ही ध्यान दे रहे हैं.

स्वीपर प्रिंस द्वारा प्रोफेसर अजीत को पीटा गया- छात्र

छात्रों ने बताया की इसी मांग को लेकर बुधवार को वह सभी छात्र कॉलेज परिसर में शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, तभी प्रिंसिपल आएं और उनके साथ कॉलेज का स्वीपर प्रिंस था, जो प्राचार्य का करीबी है. छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल के इशारे पर स्वीपर प्रिंस ने कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर अजीत सर को पीटना शुरु कर दिया. अपने अध्यापक की पिटाई के बाद छात्र आक्रोशित हो गए और कॉलेज के बाहर जमकर बवाल किया.

ये भी पढ़ें: Bihar school time table changed : स्कूलों के समय सारणी के बदलाव को के के पाठक की मंजूरी, सुबह 9.45 से शाम 4.15 तक चलेगा स्कूल

प्रिंसिपल सूर्यकांत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बताया बेबुनयादि

वहीं प्रिंसिपल सूर्यकांत सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा की रिजल्ट सभी जगह का खराब हुआ हैं. बच्चों को अच्छे से पढ़ाया जाता हैं. वही स्वीपर प्रिंस के द्वारा प्रोफेसर डॉक्टर अजीत की पिटाई की बात पर उन्होंने कहा की दोनों छपरा के रहने वाले हैं. दोनों का पहले से विवाद है, इसी क्रम में ये झगड़ा हुआ हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news