संवाददाता आत्मानंद, लखीसराय (Lakhisarai): बिहार के लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित ट्रक और टेंपो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. टेंपो पर सवार 14 लोग थे. जिसमें 8 लोग की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि बाकी बचे गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया.
Lakhisarai: ट्रक और टेंपू में हुई जोरदार टक्कर
घटना लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के समीप की है. घायलों का उपचार कर सभी घायलों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. वहीं घटना पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मृतक मनोज कुमार के जीजा अनिल मिस्री तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी ने बताया की हमारा साला मनोज कुमार ड्राइवर को सूचित किया गया कि कुछ लोगों को रिजर्व कर हलसी से लखीसराय लाना है और हलसी से लखीसराय आने के दौरान रामगढ चौक थाना क्षेत्र के झूलौना के पास ट्रक और सीएनजी टेंपू में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई.
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया
टेंपों में 14 लोग थे. जिसमें आठ लोगों की मौत घटना स्थल पर ही होने की बात बताई जा रही है जबकि बाकी बचे 6 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई ही. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है. घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की घटना झूलना गांव के पास हुई है. टेंपों पर सवार सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: Nawada: एम्बुलेंस और कार की टक्कर, एम्बुलेंस चालक और मरीज की मौत
मृतक मुंगेर के रहने वाला बताया जा रहा है इसमें से एक लखीसराय का रहने वाले है. सभी मृतक परिजनों को सूचित किया गया है. मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि हलसी से यह लोग कहां जा रहे थे उक्त घटना बड़ी है जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही.