Wednesday, January 28, 2026

सुपर स्टार Arvind Akela Kallu ने पारुल ठाकुर को बताया करीना, वीडियो हुआ वायरल

सुपरस्टार Arvind Akela Kallu ने भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री पारुल ठाकुर को इंप्रेस करने के लिए उन्हें करीना बता दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. दरअसल एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत गाना “करेजा करीना नियन” के जरिए कल्लू ने अभिनेत्री पारुल ठाकुर के हुस्न की तारीफ बॉलीवुड अभिनेत्री से की है, जिससे वे उन्हें इंप्रेस करना चाहते हैं.

Arvind Akela Kallu
Arvind Akela Kallu

इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. गाने की प्रस्तुति बेजोड़ है और इस खूबसूरत अंदाज में बनाया भी गया है. इस गाने को आप एसआरके म्यूजिक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस गाने का म्यूजिक वीडियो इतना प्यारा और संगीत इतना कर्ण प्रिय है कि आप इस बार-बार सुनना चाहेंगे.

गाना करेजा करीना नियनसभी के दिलों को छू लेगा

गाना ‘करेजा करीना नियन’ को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना भोजपुरी के तमाम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेगा. इसमें वह पूरी क्षमता है. गाने का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है. जो किसी को भी अपना दीवाना बना लेने वाला है. शिल्पी राज एक बेहतरीन सिंगर है और पारुल ठाकुर उतनी ही बेहतरीन अभिनेत्री है. दोनों के साथ मिलकर हमने एक मजेदार गाना बनाया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अनुपमा यादव के प्यार में धोखा खाये शिव कुमार बिक्कू का गाना ‘बदनाम’ रिलीज होते ही हुआ वायरल

उन्होंने कहा कि हम सभी गाने अपने दर्शकों के लिए बनाते हैं और यह गाना भी उन्हीं को समर्पित है. लड़कियों की ख्वाहिश आम जिंदगी में बॉलीवुड स्टार जैसे दिखने की होती है. इस गाने में भी हमने लड़कियों की तारीफ बॉलीवुड अभिनेत्री के नाम से की है, जो यकीनन आधी आबादी को पसंद आने वाली है और उम्मीद करते हैं कि इस गाने पर खूब सारे रील भी बनने वाले हैं.

Latest news

Related news