प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया.इस साल नेशनल गेम्स में देश भर के 36 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों के 7 हजार एथलिटों और अलग अलग खेलों में हिस्सा लेने वाले 15 हजार खिलाड़ी जमा हुए है.
नेशनल गेम्स के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव में सभी तरह के खेलों की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं. सात साल बाद आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स में अलग अलग खेलों की 36 प्रतिस्पर्धाएं होंगी.इस साल नेशलन गेम्स अहमदाबाद के सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव के साथ साथ गांधीनगर, सूरत, राजकोट और वडोदरा में होंगे.साइकिलिंग का एक इवेंट दिल्ली के वोलोड्रम में होगा. ये सभी इवेंट 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होंगे .
अहमदाबाद में पीएम मोदी ने गुरुवार शाम रंगरंग कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रीय खेलों के मेस्कोट शावज से मिलवाया. इस साल नेशनल गेम्स का मेस्काट शावज है जिसका गुजराती में अर्थ होता है शावक. नेशनल गेम्स का एंथम भी इस बार एक भारत श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर आधारित है.
इस साल नेशनल गेम्स का मेस्काट शावज है जिसका गुजराती में अर्थ होता है शावक. नेशनल गेम्स का एंथम भी इस बार एक भारत श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर आधारित है. pic.twitter.com/h9nu9XGV8j
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 29, 2022