संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा (Sheikhpura): जिले के अरियरी प्रखंड के वरुणा पंचायत के अफरडीह में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, नीति आयोग के अंतर्गत शेखपुरा जिला को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करने पर मिली पुरस्कार राशि से नवनिर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन किया गया.
स्वास्थ्य उप केंद्र के खुल जाने से एक बड़ी आबादी होगा लाभ
मौके पर उपस्थित जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने बताया कि जिले के इस सुदूर गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र के खुल जाने से एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त यहां के लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए पहले की तरह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा की जल्द ही इस अस्पताल को अपग्रेड करते हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में कम से कम हफ्ते में 2 दिन इस केंद्र पर चिकित्सक को भी भेजने की योजना बनाई जाएगी. ताकि आसपास के सभी लोग इसका लाभ उठा सकें.
जिले में कुल 5 स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाना है
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी नीति आयोग शेखपुरा द्वारा बताया गया कि कुल 1.34 करोड़ की राशि से जिले में कुल 5 स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाना है. इसके तहत जिला पदाधिकारी द्वारा दूसरा केंद्र का उद्घाटन किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य केंद्र करंडे, हजारतपुर, माफो एवं पानापुर पंचायत में निर्माण किए गए हैं. करंडे स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन विगत वर्ष के दिसंबर माह में किया जा चुका है. जबकि हजरतपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र का कार्य निर्माणाधीन है और 2 अन्य के निर्माण का कार्य जल्द ही आरंभ किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Madhubani: मधुबनी में स्वर्णा व्यवसाई के घर और दुकान में डकैती, 35 लाख के आभूषण लूटे, बेटे को मारी गोली
Sheikhpura: केंद्र पर टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध
Sheikhpura के सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस केंद्र पर परिवार नियोजन की सुविधा, खून जांच, शुगर जांच ,ए एन सी की सुविधा के अतिरिक्त दवा वितरण ,टीका करण के साथ-साथ टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, शेखपुरा ,प्रखंड स्तरीय चिकित्सक पदाधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर पीरामल की टीम, वरुणा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.