Tuesday, July 22, 2025

Dashmi Movie Review: सामाजिक रीति-रिवाजों और दकियानूसी सामाजिक परंपराओं पर सवाल खड़ा करती है यह फिल्म

- Advertisement -

Dashmi Movie Review: इस शुक्रवार को चुनिंदा सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हो रही है. जिसमे बेशक राम और रावण के साथ रामलीला के बैकग्राउंड में एक ऐसा शक्तिशाली मैसेज मेकर्स द्वारा दिया गया है. जो आज के समाज और माहौल पर सो फीसदी सार्थक होता है. बेहद सीमित बजट में बनी इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप फिल्म की शुरुआत से अंत तक आपको सीट से बांधकर रखती है.

Dashmi
Dashmi

नई स्टार कास्ट और किसी स्टूडियो में लगाए गए कृत्रिम सेट के बजाय फिल्म निर्देशक ने 90 फीसदी फिल्म की शूटिंग आउटडोर लोकेशन में पूरी की है. जो फिल्म की स्टोरी को और दमदार बनाते है. इस फिल्म की टैगलाइन है, ‘आओ कलयुग की दशमी में कलयुगी रावण को मिलाकर जलाते हैं. तारीफ करनी होगी डायरेक्टर शांतुनु की जिन्होंने अपनी इस फिल्म के जरिए आज के समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाने और अंधेरे को मिटाकर एक नई रोशनी फैलाने की अच्छी पहल की है.

क्या है ‘Dashmi’ फिल्म की कहानी

बलात्कार जैसे संवेदनशील विषय पर बनी दशमी की एसीपी के के (आदिल खान ) से शुरू होती है. जिसे पुलिस कमिश्नर ने शहर के नामी विख्यात धार्मिक गुरु को अस्पताल से किडनैप कर लिया गया है. केके अपनी विश्वासपात्र टीम के साथ गुरु जी के किडनैपर की तलाश में जुट जाता है. लेकिन तभी लगातार किडनैपिंग का ऐसा सिलसिला शुरू होता है.

जिसने शहर की नामचीन हस्तियों जिनमे दूसरे धार्मिक गुरुओं के साथ ऐसे राजनीति , मेडिकल , समाज सेवा , से नामचीन हस्तियां शामिल है. जो कोर्ट से जमानत पर रिहा है और इन सब पर इल्जाम हैं कि इन्होंने चार साल से लेकर बीस साल तक की मासूम लड़कियों के साथ रेप किया लेकिन कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इन सभी का किडनैप होता है और सभी सोशल मीडिया पर यह कबूल करते नजर आते कि उन्होंने रेप किया है, आखिर इनका रेप कौन कर रहा है और क्या चाहता है, यह जानने के लिए आपको दशमी जरूर देखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Viral Video: रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़, वायरल हुआ…

Dashmi Movie Review: यह फिल्म सामाजिक परंपराओं पर सवाल खड़ा करती है

यह फिल्म सामाजिक रीति-रिवाजों और दकियानूसी सामाजिक परंपराओं पर सवाल खड़ा करती है. निर्देशक की फिल्म पर अच्छी पकड़ है फिल्म में अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी भी है और इन्होंने भी सपोर्टिंग कास्ट के साथ बेहतरीन एक्टिंग की है.

दलजीत कौर, गौरव सरीन, मोनिका चौधरी, खुशी हजारे, स्वाति सेमवाल सभी अपने किरदार में फिट हैं. आदिल खान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अपने किरदार को जीवंत किया है. फिल्म के क्लाइमेक्स की जितनी भी तारीफ की जाए कम है क्योंकि आखिरी 25 मिनट की फिल्म का जवाब नही. अगर आप अच्छे संदेश प्रदान करने वाली फिल्मे पसंद करते है तो फैमिली के साथ इस फिल्म को जरूर देखिए.

‘दशमी’ फिल्म के कलाकार

कलाकार, आदिल खान, वर्धन पुरी, गौरव सरीन , मोनिका चौधरी , खुशी हजारे, दलजीत कौर,संजय पांडे, स्वाति सेमवाल , शिवम , निर्देशक, शांतुन अनंत तांबे, सेंसर सार्टिफिकेट, यू ए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news