संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास (Rohtas): 14 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी. पंडित दीन दयाल गया रेल खंड के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन, पहलेजा स्टेशन से सोननगर जंक्शन तक यार्ड रिमॉडलिंग, आटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम चल रही है जिसके कारण 14 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस को नहीं चलाने का फैसला लिया गया है.
Rohtas: दो लाइन की बजाय अब तीन लाइन यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी
इसके अलावा लगभग एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. कुछ ट्रेनें 15 फरवरी से 16 फरवरी तक नहीं चलेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. सासाराम रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को आए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खण्डेवाल ने इस संबंध में पूछने पर कहा कि इस क्षेत्र में थर्ड लाइन और ऑटोमेटिक सिंगलिंग के लिए काम चल रहा है. जिसके चलते 10-12 दिन के लिए डिस्ट्रपशन रहेगा. उन्होंने बताया की इसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द हैं और कुछ का रूट बदला गया है. उन्होंने कहा कि, लाइन कैपिसीटी बढ़ाने के लिए काम चल रहा है. थोड़े दिन की असुविधा रहेगी. इसके बाद ज्यादा सुविधा मिल जाएगी, दो लाइन की बजाय अब तीन लाइन यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी.
ट्रेन नम्बर, नाम और कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द
ट्रेन संख्या- 18635 राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (14,15,16,17,19,20,21,22,23 फरवरी)
– 18636 सासाराम-राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस (15,16,17,18,20,21,22,23,24 फरवरी)
– 18611 राँची-बनारस एक्सप्रेस (15,16,17,19,20 और 22 फरवरी)
– 18612 बनारस-राँची एक्सप्रेस (16,17,18,20,21 और 23 फरवरी)
– 03363/64 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03359/60 बरकाकाना-वाराणसी- बरकाकाना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03311/12 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03383/84 गया-डीडीयू-गया मेमू एक्सप्रेस विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03693/94 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03381/82 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)
– 03691/92 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)