Tuesday, January 13, 2026

JDU Meeting: विजय चौधरी के आवास पर जेडीयू की बैठक, नहीं पहुंचे कुछ विधायक, RJD ने लगाई सेंध?

बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं. मंत्री विजय चौधरी के आवास पर चल रही जेडीयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पहुंच गए हैं लेकिन कुछ विधायकों के बैठक में नहीं आने की बात सामने आ रही है. ऐसे में बिहार में बड़े सियासी खेल की संभावना प्रबल होती जा रही है.

JDU Meeting
JDU Meeting

JDU Meeting:जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई शुरू

नई सरकार के गठन के बाद से ही आरजेडी और कांग्रेस दावा कर रहे थे कि नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. विधायकों के टूटने के डर से कांग्रेस ने अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था. वहीं आरजेडी ने अपने सभी विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर नजरबंद कर रखा है. इसी बीच मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जीतन राम मांझी का बयान, बोले- ‘हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं’

बैठक में जेडीयू के विधायक पहुंचे हैं जबकि तीन विधायक बैठक में शामिल नहीं हैं

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद है. बैठक में जेडीयू के विधायक पहुंचे हैं जबकि तीन विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. तीनों विधायकों के फोन बंद बंद बताए जा रहे हैं. शेखपुरा के बरबीघा से जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार, जेडीयू विधायक बीमा भारती, विधायक दिलीप राय और जेडीयू विधायक डॉ. संजीव बैठक में नहीं पहुंचे हैं. हालांकि जेडीयू विधायक संजीव को लेकर जानकारी मिली की वो चंद घंटों में पटना पहुंच रहे हैं.

Latest news

Related news