Wednesday, January 28, 2026

भोजपुरी के स्टार सिंगर टुनटुन यादव ने ‘हिला के’ गाने से मचाया बवाल

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी संगीत जगत के अपकमिंग स्टार Tuntun Yadav के गाने का अलग ही जलवा देखने को मिलता है. एक बार फिर से अपने जलवेदार गाना ‘हिला के’ से टुनटुन यादव ने बवाल मचा दिया है. इस गाने में टुनटुन यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नज़र आये हैं.

Tuntun Yadav
Tuntun Yadav

गाना धमाकेदार है और यह रिलीज होने के साथ तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस गाने को जितनी खूबसूरती से टुनटुन यादव की आवाज में देखने को मिल रही है. उतना ही मजेदार इस गाने का म्यूजिक वीडियो है. उनका यह गाना JMF भोजपुरी पर रिलीज हुआ है.

गाना रिलीज़ के साथ धमाल मचा रहा है

JMF भोजपुरी संगीतजगत में उभरता हुआ म्यूजिक चैनल है, जो नयी और पुरानी प्रतिभाओं को साथ लेकर महज कुछ ही दिनों में लोकप्रियता के मामले नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. उसी संगीतमय यात्रा में टुनटुन यादव का यह गाना भी शुमार हो गया है, जो रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है.

इस गाने को लेकर टुनटुन यादव ने कहा कि गाना बेहद खूबसूरत है. मैं तमाम भोजपुरी श्रोताओं और दर्शकों से अपील करता हूँ कि आप अपने छोटे भाई को आशीर्वाद दें. आपको बता दें कि टुनटुन यादव के इस गाने में नेहा राज की भी सुरीली आवाज है और इसके म्यूजिक वीडियो में ख़ुशी राज का धमाकेदार डांस परफॉरमेंस भी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh की फिल्म ‘जियो मेरी जान’ के मोशन पोस्टर ने…

गौरतलब है कि गाना ‘हिला के’ के गीतकार अजित मंडल हैं और संगीतकार आर्या शर्मा हैं. निर्देशक वेंकट महेश हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर नीतीश सिंह हैं. कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा हैं. डीओपी रियाज़ अली हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. एडिटर रोहन निन्जा हैं. आर्ट डायरेक्टर शिल्पा कुमारी हैं.

Latest news

Related news