Friday, January 16, 2026

कौन बनेंगी रणबीर कपूर की ‘Ramayana’ में माता सीता? मेकर्स ने कर लिया फाइनल

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म ‘Ramayana’ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. फिल्म की फाइनल कास्टिंग जानने के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं. हाल ही में खबरें आईं कि मेकर्स ने साईं पल्लवी को रिप्लेस कर जाह्नवी कपूर को मां सीता के रोल के लिए चुन लिया है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये खबर पूरी तरह झूठी है. ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के अपोजिट कोई और नहीं बल्कि साईं पल्लवी ही नजर आएंगी.

Ramayana
                                                                            Ramayana

रिपोर्ट की मानें तो, रामायण में श्रीराम का किरदार रणबीर कपूर प्ले करेंगे. वहीं हनुमान जी के रोल के लिए सनी देओल को साइन किया गया है. रावण का किरदार साउथ एक्टर यश निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल से शुरू होगी. फिलहाल, रामायण के प्री-प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है. जान्हवी कपूर को अप्रोच करने को लेकर मेकर्स का कहना है कि ये अफवाह है. हमारी टीम को सीता के रोल के लिए साई पल्लवी और आलिया भट्ट में से किसी एक एक्ट्रेस को चुनना करना था. मेकर्स ने साई पल्लवी को इस रोल के लिए फाइनल किया है.

दो पार्ट में रिलीज होगी Ramayana

रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण का पहला पार्ट 2025 में दिवाली के आस-पास आएगा. मेकर्स फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने की सोच रहे हैं. वो रामायण की पूरी कहानी को दो पार्ट में ठीक तरीके से दिखाना चाहते हैं. डायरेक्टर नितेश तिवारी ‘रामायण’ को डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में राम, सीता,हनुमान और रावण के किरदार लॉक किए जा चुके हैं, बाकी के किरदारों की कास्टिंग जारी है.

ये भी पढ़ें : Abhishek Bachchan : फ्लॉप फिल्मों के बाद भी नहीं माना इस स्टार ने हार

बताया जा रहा है की फिल्म की शूटिंग सबसे पहले मुंबई में होगी. जिसके लिए रणबीर कपूर 60 दिनों तक शूटिंग करेंगे. इसके बाद रणबीर कपूर लंदन में लंका दहन का सीन शूट करेंगे और उस दौरान यश भी फिल्म की टीम को जॉइन करेंगे. फिल्म के लीड स्टार्स की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी. सूत्रों की मानें तो रावण का किरदार निभाने वाले यश इस फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई से शुरू करेंगे. वे 15 दिनों में अपने किरदार को पूरा शूट करेंगे. जुलाई तक रामायण के पहले पार्ट का शूट पूरा हो जाएगा. मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है.

Latest news

Related news